भारत छोड़ो आंदोलन की जयंती पर संयुक्त ट्रेड यूनियन्स संघर्ष समिति का गांधीपार्क पर धरना, उठाई ये मांगें
भारत छोड़ो आंदोलन की जयंती पर आज नौ अगस्त को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में संयुक्त ट्रेड यूनियंस संघर्ष समिति ने गांधीपार्क में धरना दिया। इस मौके पर विभिन्न मांगों को उठाया गया। साथ ही जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ही राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन लेने तहसीलदार विवेक राजोली धरना स्थल पहुंचे। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उठाई गई ये मांगें
ज्ञापन के माध्यम से श्रम कानूनों को ओर अधिक प्रभावी बनाने, श्रम संहिताएं रद्द करने, न्यूनतम वेतन 26000 रुपये करने, सार्वजनिक संस्थानों के निजीकरण पर रोक लगाने, एमएसपी पर कानून बनाने, बस्तियों के ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने, मलिन बस्तियों में रहने वालों को मालिकाना हक देने, देहरादून में रिस्पना व बिन्दाल नदियों पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड़ के प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके साथ ही ऋषिकेश में मजदूर रणवीर सिंह की पुलिस हिरासत में पिटाई के बाद मौत के मामले में हत्या की सीबीआई जांच कराने, सरकारी संस्थानों में ठेका व संविदा मजदूरों को नियमित करने, ठेकेदारों के बदलने पर वर्कर्स को ना बदलने, प्राइवेट स्कूल कर्मचारियों के शोषण पर रोक लगाने, आईएमए में हटाये गए धोबियो को वापस कार्य पर लेने, आईसीएआर में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, आंगनवाड़ी, आशा, भोजन माताओ का मानदेय बढ़ाने, भोजन माताओ को निकालने के आदेश रद्द करने, रेहडी पटरी फुटपाथ व्यवसायियों, ई – रिक्शा चालकों का पुलिस की ओर से उत्पीड़न रोकने, वैंडर ज़ोन घोषित करने की मांग भी की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सीटू के रविन्द्र नौडियाल, भगवंत पयाल, राम सिंह भंडारी, नवीन कुमार, इंटक से ओपी सुदी, वीरेंद्र नेगी, गगन ककड़, हरीश कुमार, शेर सिंह, बिजेंद्र कनोजिया, रमेश कन्नौजिया, बस्ती बचाव आंदोलन से नरेंद्र सिंह, सोनू कुमार, बिलाल अहमद, किरण, सुनीता देवी, राजेंद्र शाह, प्रभु पंडित, अशोक कुमार, पप्पू, संजय, रमन पंडित, रामू सोनी, अरुण तांती, राम सेवक, निर्मला देवी, प्रीति देवी, अलका, राधा, राखी, सीमा, रेशमा, पारुल, शुभम आदि भी उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।