महिला सहित शराब के तीन तस्कर गिरफ्तार, चरस के साथ दो पकड़े

देहरादून में विभिन्न थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें एक महिला भी शामिल है। साथ ही पुलिस ने स्मैक के साथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया। पटेलनगर पुलिस ने एक महिला तस्कर को देशी शराब के 60 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया। उसे आइएसबीटी रोड चौधरी कॉलोनी के सामने गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान सपना पत्नी राजकुमार निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश के रूप में की गई।
सेलाकुई पुलिस ने भी देशी शराब के 64 पव्वों के साथ खैरी गेट के पास से अभियुक्त राकेश को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक वह मूल रूप से ग्राम ओधन्ना थाना फूल बेहड जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश का निवासी है। वर्तमान में वह निगम रोड सेलाकुई में रह रहा था।
वहीं, कालसी पुलिस ने कोटी रोड एपीएस स्कूल तिराहे के पास एक एक व्यक्ति को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसकी पहचान सुनील कुमार पुत्र स्व. त्रिलोक चन्द निवासी हरिपुर थाना कालसी देहरादून के रूप में की गई।
कैंट कोतवाली पुलिस ने 530 ग्राम अवैध चरस के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक उन्हें बिंदाल तिराहा से किशननगर की ओर पेट्रोल पंप से गोविंदगढ़ की ओर जाने वाली गली से गिरफ्तार किया। इन आरोपियों में मोहित कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम खजुरा जट थाना नहटौर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश और अमित पुत्र पितांबर सिंह ग्राम पैजानिया थाना हल्दौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।