लक्ष्य सेन की दूसरी जीत से खिल उठे चेहरे, ग्राफिक एरा में मना जश्न
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन की पेरिस ओलंपिक में दूसरी जीत से ग्राफिक एरा में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्राफिक एरा के एमबीए के छात्र व युवा शटलर लक्ष्य सेन ने यह जीत दुनिया के 13वी रैंक के शटलर प्रणोय एचएस के खिलाफ दर्ज की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीटेक ऑडिटोरियम में विशाल स्क्रीन लगाकर ओलंपिक के मैच का सीधा प्रसारण किया गया। खचाखच भरे ऑडिटोरियम में सैकड़ो छात्र छात्राएं लक्ष्य सेन की जीत की उम्मीद लगाकर मैच देख रहे थे। मैच के दौरान उत्साहित छात्र-छात्राओं ने सेन के लिए खूब तालियां बजाई। लक्ष्य सेन के जीत दर्ज करते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारतीय बैडमिंटन के वंडर ब्वॉय लक्ष्य सेन ने भारत के ही वर्ल्ड रैंक 13 शटलर प्रणोय एच. एस. को सीधे दो सेटों में हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। सेन के पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल्स में पहुंचने से ग्राफिक एरा में जश्न का माहौल है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. नरपिंदर सिंह, पदाधिकारियों व शिक्षकों ने मैच का सीधा प्रसारण देखा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा के छात्र हैं लक्ष्य सेन
लक्ष्य सेन मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के निवासी हैं। कनाडा ओपन, राष्ट्र मंडल खेल और थॉमस कप के विजेता और बैडमिंटन की दुनिया के चमकते सितारे लक्ष्य सेन ग्राफिक एरा के एमबीए के छात्र हैं। मई, 22 में ग्राफिक एरा में स्वागत समारोह में लक्ष्य सेन ने कॉमन वैल्थ, वर्ल्ड चैम्पियनशिप और फिर ओलम्पिक में गोल्ड जीतने को अपना लक्ष्य बताया था। अब वह इस लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने ग्राफिक एरा में मिले सम्मान और प्रेम को और आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाला बताया। गौरतलब है कि उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय एजुकेशनल ग्रुप ग्राफिक एरा राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने पर सम्मानित भी करता रहता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।