ग्राफिक एरा में माइक्रोसॉफ्ट दे रहा छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग, आईसीएआई देगा शिक्षकों को प्रशिक्षण
उत्तराखंड के देहरादून में ग्राफिक एरा में माइक्रोसॉफ्ट के विशेषज्ञ एमबीए के छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं। यह ट्रेनिंग ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में शुरू हो गई है। वहीं, शिक्षकों को आईसीएआई की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सात दिवसीय छात्रों की ट्रेनिंग प्रोग्राम में ग्राफिक एरा में बिजनेस एनालिटिक्स से एमबीए कर रहे छात्र- छात्राएं शामिल हैं। ट्रेनिंग प्रोग्राम के उद्घाटन सत्र में कुलपति डॉ. संजय जसोला ने कहा कि पेशेवर दुनिया में सफल होने के लिए छात्र-छात्राओं को उद्योग जगत से जुड़े विशेषज्ञों से सीख कर अपना कौशल बढ़ाना चाहिए। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में मिलने वाला अनुभव उन्हें प्रोफेशनल तौर पर तैयार होने में मददगार साबित होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डीन एकेडमिक्स प्रो. आर. गौरी ने ट्रेनिंग प्रोग्राम को छात्र-छात्राओं के विकास के लिए अति आवश्यक बताया। ट्रेनिंग के दौरान छात्र-छात्राओं कोबिजनेस एनालिटिक्स में कैरियर बनाने के लिए आवश्यक प्रैक्टिकल नॉलेज और स्किल डेवलपमेंट पर फोकस किया जाएगा। ताकि छात्र- छात्राये व्यावसायिक निर्णय लेने में सक्षम हो सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट ने किया। कार्यक्रम में एचओडी डॉ. विशाल सागर, संयोजक डॉ. शगुन त्यागी, टेक्निकल ट्रेनर रजनी ठाकुर, शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आईसीएआई देगा ग्राफिक एरा के शिक्षकों को ट्रेनिंग
ग्राफिक एरा के बीकॉम के शिक्षक शिक्षिकाएं भी अब कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की ट्रेनिंग ले सकेंगे। इसके लिए ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के बीच एक एमओयू किया गया। यह एमओयू नई दिल्ली स्थित अशोक होटल में कॉमर्स व एकाउंटेंसी पर आयोजित ग्लोबल एजुकेशन समिट में किया गया। एमओयू के तहत ग्राफिक एरा में बीकॉम के शिक्षक शिक्षिकाओं को फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में ट्रेनिंग दी जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विशेषज्ञ शिक्षकों को प्रोफेशनल गाइडेंस देने के साथ पाठ्यक्रम को और ज्यादा बेहतर बनाने में सहयोग देंगे। इससे शिक्षक शिक्षिकाएं भी छात्र-छात्राओं को और बेहतर तरीके से शिक्षित करने और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने में मदद कर पायेंगे। चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा की तैयारी कर रहे बीकॉम ऑनर्स के छात्र-छात्राओं को भी विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा से पीएचडी कर रहे पेशेवर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को आईसीएआई स्कॉलरशिप प्रदान करेगा और शोधकर्ताओं को अनुसंधान परियोजनाओं के लिए एक लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक की सहायता देगा। इसमें कॉन्फ्रेंस व ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे। बीकॉम के प्रोफेसर इन प्रैक्टिस को किताबें अध्ययन सामग्री आदि प्रदान करके शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ावा दिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की ओर से और बोर्ड ऑफ़ स्टडीस के चेयरमैन सीए डॉ. राजकुमार अडूकिया ने इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की ओर से एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीकॉम विभाग की एचओडी डॉक्टर रूपा खन्ना मल्होत्रा भी शामिल रहीं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।