सड़क निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने दिया धरना, संघर्ष समिति का किया गठन
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में बिगवाड़ा दक्ष रोड के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने धरना दिया। ये धरना दक्ष चौक पर दिया गया। साथ ही सड़क निर्माण की मांग को लेकर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई। इसके लिए संघर्ष समिति का भी गठन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धरना देने वाले लोगों का कहना था कि यह सड़क पिछले तीन साल से खस्ताहाल है। जनप्रतिनिधि और सरकार इसकी अनदेखी कर रहे हैं। कई बार सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर भी इसकी शिकायत दर्ज की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। जनता की ओर से मांग की गई कि अविलंब गड्ढों का भरान किया जाए। साथ ही एक महीने के भीतर रोड की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर निकाय चुनाव से पहले सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाए। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगले रविवार को धरने के साथ ही पैदल मार्च का आयोजन किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर गठित की गई बिगवाड़ा दक्ष रोड पुनर्निमाण संघर्ष समिति के लिए दुष्यंत खेतवाल अध्यक्ष, अजय फुटेला उपाध्यक्ष, दीपक गहतोड़ी सचिव, नवीन नैलवाल सह सचिव , अभिषेक यादव महामंत्री, सुखदेव राज सिंह कोषाध्यक्ष, अजय राज शर्मा संगठन मंत्री, जगदीश टम्टा कार्यालय मंत्री एवं लक्ष्य शर्मा मीडिया प्रभारी चुने गएष। साथ ही मनोज भण्डारी, देवेंद्र चतुर्वेदी, नितिन रावत, चंद्रसेन कुशवाहा, अनुराग चतुर्वेदी, राकेश कुमार, धीरज गुप्ता, निर्भय मिश्रा, विभूति रंजन, राजीव दीक्षित, यतेंद्र कटारिया समिति के सदस्य चुना गया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।