उत्तराखंड में दो नई जन शताब्दी ट्रेनों के ये हो सकते हैं नामकरण, आप भी जानिए
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/01/ट्रेन.png)
उत्तराखंड को दो नई जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। इसकी घोषणा रेल मंत्रालय ने कर दी है। अब इसका टाइम टेबल घोषित होते ही संचालन शुरू हो जाएगा। कोटद्वार और टनकपुर के लिए प्रस्तावित इन ट्रेन के नाम क्या हो सकते हैं, इस संबंध में राज्य सभा सदस्य अनिल बलूनी ने रेल मंत्रालय को पत्र दिया है। यदि इसकी स्वीकृति भी मिलती है तो इन ट्रेन को उत्तराखंड के दो पवित्र धार्मिक स्थलों के नाम से जाना जाएगा।
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने आज सोशल मीडिया में पोस्ट डाली। इसमें कहा गया है कि मित्रों, कोटद्वार से दिल्ली और टनकपुर से दिल्ली दोनों जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों का रेल मंत्रालय द्वारा टाइम टेबल घोषित होते ही संचालन प्रारंभ हो जाएगा। आज मैंने माननीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी से दोनों ट्रेनों के नामकरण का पत्र दिया है। उन्होंने आगे लिखा कि- कोटद्वार और टनकपुर दोनों प्रमुख पर्वतीय नगर होने के साथ-साथ धार्मिक आस्था के भी केंद्र हैं। लाखों श्रद्धालु यहां की सिद्धपीठों से जुड़े हुए हैं। कोटद्वार में बाबा सिद्धबली का जागृत धाम है और वह कोटद्वार क्षेत्र के संरक्षक भी हैं। साथ ही टनकपुर में मां पूर्णागिरि का दिव्य धाम है, जो कि लाखों लोगों की आस्था और आराध्य की देवी है।
उन्होंने बताया कि मैंने माननीय मंत्री जी से अनुरोध किया है कि कोटद्वार से चलने वाली गाड़ी का नाम “सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस” और टनकपुर से चलने वाली गाड़ी का नाम “पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस” रखा जाये। मुझे आशा है जन भावनाओं के अनुरूप माननीय मंत्री जी एवं रेल मंत्रालय अवश्य इन नामों पर विचार करेगा। पूर्व में भी रेल मंत्रालय ने बड़ी उदारता से काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाली गाड़ी का नाम अनुरोध करने पर “नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस” स्वीकार किया था। प्रतीक्षा है कि शीघ्र ही दोनों ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।