देहरादून में दो पक्षों के विवाद में चली गोलियां, एक की मौत, दो घायल, लोगों ने काटा हंगामा
उत्तराखंड की राजधी देहरादून में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान गोलियां चली। ऐसे में एक पक्ष के युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। विवाद की वजह पैसों के लेन देन बताई जा रही है। युवक की मौत के बाद क्षेत्र के लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस को शव कब्जे में नहीं लेने दिया गया। इसके बाद स्थानीय विधायक के हस्तक्षेप पर किसी तरह मामला शांत हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घटना रायपुर थाना क्षेत्र के डोभाल चौक की है। बताया जा रहा है कि रायपुर क्षेत्र निवासी रवि बडोला ने अपनी कार डोभाल चौक के पास रहने वाले देवेंद्र शर्मा उर्फ़ भारद्वाज को दी थी। इस कार के रवि बडोला चार लाख रुपए मांग रहा था। वहीं, भारद्वाज ने कार का सौदा साढ़े तीन लाख रुपए में कर दिया। इस बात से नाराज़ रवि बडोला रविवार की रात अपने दो साथियों सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी के साथ अपनी कार लेने के लिए भारद्वाज के घर की तरफ गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि इस दौरान किसी ने भारद्वाज को सूचना दी कि बडोला उसे मारने के लिए आ रहा है। भारद्वाज ने भी अपने साथियों को बुला लिया। जैसे ही बडोला और उसके साथी वहां पहुंचे तो भारद्वाज ने गोलियां चला दी। इसमें रवि बडोला, सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी तीनों को गोली लग गई। गोली लगते ही रवि बडोला किसी तरह भाग निकला, लेकिन कुछ आगे नाले पर गिर गया। उसकी मौत का किसी को पता नहीं चला और परिजन व स्थानीय लोग उसे रात भर तलाशते रहे। उसका शव सुबह नाले में मिला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
परिजन और स्थानीय निवासियों ने पुलिस को शव देने से इंकार कर दिया। मौके पर पहुंचे विधायक उमेश शर्मा काऊ ने समझाकर लोगों को शांत किया। अब पुलिस ने शव को शवगृह में रखवाया है। वहीं, घायल सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी को पुलिस ने कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।