ग्राफिक एरा अस्पताल में हृदय रोग शिविर के बाद ओपीडी और सर्जरी निशुल्क, बच्चों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर
देहरादून में ग्राफिक एरा अस्पताल में ओपीडी और सर्जरी की सेवाएं एक हफ्ते के लिए निशुल्क कर दी गई हैं। इसके साथ ही 15 जून से एक हफ्ते के लिए निशुल्क बाल रोग चिकित्सा शिविर शुरू किया जाएगा। इस दौर विशेषज्ञों की सेवाएं निशुल्क उपलब्ध रहेंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि देहरादून में ग्राफिक एरा अस्पताल में लगाए गए हृदय रोग शिविर में चार हार्ट के वाल्व बदले गए। ये वाल्व टीएवीआई प्रक्रिया से बदले गए हैं। ग्राफिक एरा अस्पताल में पांच जून से शुरू किया गया हृदय रोग शिविर 15 जून तक चलना है। इसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को विशेषज्ञों की ओर से निशुल्क सेवाएं दी जा रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब ग्राफिक एरा के प्रबंधन ने लोगों को बेहतरीन सेवाओं का लाभ देने के लिए निशुल्क ओपीडी और सर्जरी के लिए शिविर के आयोजन का निर्णय किया है। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने बताया कि 15 से 21 जून तक ग्राफिक एरा अस्पताल में स्त्री रोग, बाल रोग, चर्म, ईएनटी, हड्डी, जनरल मेडिसिन और जनरल सर्जरी की ओपीडी में विशेषज्ञों की सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इस दौरान 15 से 18 जून तक सभी छोटे आपरेशन भी निशुल्क किये जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा अस्पताल के निदेशक डॉ पुनीत त्यागी ने बताया कि हिट वेव से बच्चों पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों को देखते हुए बाल रोग विशेषज्ञों का विशेष शिविर 15 जून की सुबह शुरू कर दिया जाएगा। एक हफ्ते चलने वाले इस शिविर में बच्चों के लिए विशेषज्ञों की सेवाएं निशुल्क उपलब्ध रहेंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शांतनु शुभम ने बताया कि तेज गर्मी और हिट वेव के कारण बच्चों के शरीर में पानी की कमी, उल्टी दस्त, बुखार और दौरा पड़ने जैसी समस्याएं आ रही हैं। इनमें लापरवाही बरतना खतरनाक हो सकता है। ऐसे लक्षणों से पीड़ित बच्चों को खतरे से बचाने के लिए आयोजित इस शिविर में उनके साथ ही चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ गिरीश गुप्ता, डॉ. नंदिता गौतम, डॉ ऋचा जोशी, डॉ श्रेया मिश्रा और डॉ सैयद मोईज अहमद शामिल रहेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा अस्पताल में 60 ने किया रक्तदान
ग्राफिक एरा अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में आज 60 डोनर्स ने रक्तदान किया। यह कैंप रक्तदाता दिवस पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर 150 रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। यह सम्मान रक्तदान को बढ़ावा देने और स्वैच्छिक रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए किया गया। कैंप में ग्राफिक एरा अस्पताल के निदेशक डॉ. पुनीत त्यागी, डीन डॉ. नितिन बंसल, डॉ. अमित वर्मा, डॉ. अनुपम अग्रवाल, डॉ. नलिन भाटिया, डॉ. योगिता मुंजाल, डॉ अंकित खंडूरी, नेहा गुप्ता और मनोज कंडवाल मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।