चुनाव के आखरी चरण में कम हुए एलपीजी के दाम, हवाई ईंधन भी हुआ सस्ता
आज लोकसभा चुनाव के आखरी चरण के लिए सुबह सात बजेसे ही मतदान आरंभ हुए। इससे पहले ही सुबह छह बजे भारत में एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर दी गई। भारत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ये कटौती 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में की है। हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है। इससे CNG और PNG की कीमतें निर्धारित की जाती हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज 1 जून की सुबह-सुबह सरकारी ऑयल मार्केट कंपनियों ने एक बार फिर से सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। इसके साथ ही ओएमसीएस ने हवाई ईंधन के दाम में भी कटौती की है, इससे हवाई यात्रा सस्ती हो सकती है। देशभर में LPG सिलेंडर की नई कीमत आज यानी एक जून से ही लागू हो गई हैं। आईओसीएल की की वेबसाइट के मुताबिक, लगातार तीसरे महीने एलपीजी की कीमतों में कटौती की गई है। ये कटौती 19 किलोग्राम के कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर में की गई है। 14 किग्रा के गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये कटौती करीब 69.50 रुपये से लेकर 72 रुपये तक की हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये हैं नए रेट
दिल्ली में 19 किग्रा के गैस सिलेंडर की कीमत अब 1676.00 रुपये, कोलकाता में 1787.00 रुपये, मुंबई में 1629.00 रुपये, चेन्नई में 1840.50 रुपये, देहरादून में 1746. 50 रुपये हो गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सस्ता हुआ हवाई ईंधन
एयरलाइंस कंपनियों के लिए भी अच्छी खबर है। ओएमसीएस ने हवाई ईंधन यानी जेट फ्यूल के प्राइसेज भी घटा दिए हैं। इससे तपती गर्मी में हवाई यात्रा सस्ती होने की संभावना है। दाम में 6673.87 /किलो लीटर की कटौती की गई है। नई दरें आज से ही लागू हो जाएंगी। पिछले महीने मई में 749.25/KLदाम बढ़े थे, वहीं अप्रैल में करीब रु 502.91/किलो लीटर की कटौती हुई थी। मार्च के महीने में 624.37/ किलो लीटर दाम बढ़े थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये हैं नए रेट
दिल्ली में हवाई ईंधन के रेट 94,969.01 रुपये प्रति किलो लीटर, कोलकाता में 1,03,715.00 रुपये, मुंबई में 88,834.27 रुपये, चेन्नई में 98,557.14 रुपये हो गए हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।