ग्राफिक एरा में ग्राफेस्ट 2024 का दूसरा दिन, रैपर डिवाइन ने मचाई धूम, जमकर नाचे छात्र-छात्राएं, कल बादशाह करेंगे धमाल
देहरादून में ग्राफिक एरा के वार्षिक समारोह ग्राफेस्ट-24 के दूसरे दिन आज गुरुवार 23 मई की शाम को मशहूर रैपर डिवाइन ने अपने मनोरंजक गीतों से धूम मचा दी। बेहतरीन रैप कला के जरिये अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले डिवाइन ने ग्राफेस्ट के माहौल में ऐसा जादू घोला कि छात्र-छात्राएं देर रात घण्टों तक नाचते रहे। तीन दिनी इस समारोह के अंतिम दिन कल 24 मई को मशहूर कलाकार बादशाह अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के मैदान में निर्धारित समय से पहले ही पहुंच कर हजारों युवाओं की भीड़ डिवाइन को सुनने का उत्सुकता से इंतेजार कर रही थी। डिवाइन के स्टेज पर आते ही ग्राउंड तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जोशीले छात्र-छात्राओं को देख डिवाइन ने एक के बाद एक अपने कई मशहूर ट्रैक्स सुनाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डिवाइन के रैप – अपना टाइम आएगा, कौन बोला मुझसे ना हो पायेगा, कौन बोला कौन बोला, अपना टाईम आयेगा…, हां मैं बाजीगर सबसे अलग, सबसे असली डिफरेंट कैलिवर… पर युवा खूब नाचे। छात्र छात्राओं की मांग पर उन्होंने कई लोकप्रिय गीत सुनाकर उनकी नाचने की स्पीड बढ़ा दी। उनके रैप -तेरे शूटरों का खास मेरी गली में, पूरे शहर की आवाज मेरी गली में…, चल बॉम्बे मेरी मां से मिलाता हूं, चल घर में तुझे हाथ से खिलाता हूं…, मिर्ची मिर्ची नजरें तिरछी, शक्ल है फिरनी, हरकतें फिल्मी और काम 25 हैं, काम धाम 25 हैं, मेरे जैसे तेरे जैसे छत्तीस हैं… ने भी खूब तालियां बटोरी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समारोह में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला, वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय जसोला, पदाधिकारी, शिक्षक और हजारों छात्र छात्राएं शामिल हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफेस्ट 24 की तीसरी शाम, कल शुक्रवार 24 मई को मशहूर बॉलीवुड सिंगर बादशाह के गीतों से गुलजार रहेगी। डीजे वाले बाबू…, काला चश्मा…, अभी तो पार्टी शुरू हुई है… समेत तमाम गीतों के लिए मशहूर बादशाह कल देर शाम अपनी आवाज व अन्दाज का जादू चलाएंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।