दो ग्रुप में बंटी मुंबई इंडियंस, अभ्यास सत्र में हार्दिक के आते ही रोहित और सूर्या ने किया ऐसा कि मची हलचल

इस बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कुछ अच्छा नहीं घट रहा है। प्लेऑफ की रेस से ये टीम बाहर हो चुकी है। वहीं, हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। यही नहीं इसे लेकर टीम भी दो ग्रुप में बंट चुकी है। बता दें कि आईपीएल के आगाज से पहले हार्दिक पंड्या को रोहित शर्मा की जगह टीम का नया कप्तान बनाया गया था। तब से लेकर फैन्स हार्दिक की आलोचना कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, अब दैनिक जागरण के रिपोर्ट के अनुसार रोहित अब हार्दिक को देखना भी नहीं चाहते हैं। दरअसल, केकेआर के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास सत्र के दौरान जब रोहित बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे तो उस समय हार्दिक पंड्या मौजूद नहीं थे। इसी दौरान जब हार्दिक अभ्यास करने आए तो रोहित और सूर्या ने उनसे किनारा कर लिया और मैदान के दूसरी तरफ चले गए। रोहित और सूर्या के अलावा उनके साथ तिलक वर्मा भी थे। ऐसे में रोहित और हार्दिक के बीच अब अनबन की बातें सबके सामने आ गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं दूसरी ओर केकेआर के सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें रोहित शर्मा ने कुछ ऐसी बातें की, जिसे सुनरकर फैन्स को अंदाजा हो गया है कि रोहित और मुंबई इंडियंस के खेमे में सबकुछ ठीक नहीं है। वीडियो में रोहित केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर से बात कर रहे हैं। उसमें हिट मैन को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि, एक चीज बदल रही है। मैं तो कहीं जाने वाला नहीं हूं, जो भी है वह मेरा घर (मुंबई इंडियंस) है। जो मंदिर मैंने बनाया है, लेकिन मुझे क्या ये तो मेरा अंतिम है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें, रोहित शर्मा का यह वीडियो ऐसे समय वारयल है, जब एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट से मिलकर हार्दिक पांड्या की कप्तानी की शैली को लेकर सवाल उठाए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके अलावा रिपोर्ट में आगे ये भी खुलासा किया गया है कि रोहित और टीम के चयनकर्ता अजीत अगरकर हार्दिक को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में नहीं चाहते थे, लेकिन बीसीसीआई के दबाव के कारण हार्दिक को टीम में चुना गया। वहीं, आगे ये भी बात सामने आई है कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शाद रोहित टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दें।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।