सोने से भरा बैग छोड़कर महिला उठा ले गई दूसरे का बैग, फिर पकड़ लिया सिर, भला हो पुलिस का
कई बार ऐसा भी होता है कि जल्दबाजी में इंसान अपनी सुध बुध खो जाता है। ऐसी ही घटना उत्तराखंड में घटित हुई। एक महिला ने उस बैग को छोड़ दिया, जिसमें सोने से आभूषण थे। इसके बदले वह जल्दबाजी में किसी दूसरे का बैग उठाकर चल दी। कुछ ही देर में जब हकीकत का उसे पता चला को सिर पीट कर बैठ गई। भला हो नैनीताल पुलिस का, जिसने उसका बैग तलाश लिया और उसे करीब साढ़े चार लाख रुपये के नुकसान से बचा लिया। नैनीताल के एसएसपी ने बैग तलाशने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घटना उत्तराखंड के नैनीताल जिले की है। पुलिस जवानों के मानवीय कृत्य से खुश हुए एसएसपी नैनीताल ने प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस टीम का सम्मान किया। हुआ यूं कि आज सोमवार 11 मई को खैरना गरमपानी बाज़ार में मीनाक्षी निवासी धनियाकोट किसी वाहन का इंतजार कर रही थी। उसके पिट्ठू बैग में उसका ज़रूरी सामान, दो सोने के मंगलसूत्र, एक सोने की नथ, एक सोने का मांग टिक्का, एक जोड़ी सोने के झुमके थे। इनकी कुल अनुमानित क़ीमत 450000 (चार लाख पचास हज़ार रुपये) के करीब थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस बैग को वाहन का इंतजार करने के दौरान महिला ने जमीन पर रखा था। वह वाहन का इंतजार कर रही थी। वाहन पकड़ने की जल्दी में उसने भूलवश किसी अन्य व्यक्ति का बैग उठा लिया और वाहन में चढ़ गई। उक्त महिला का बैग किसी व्यक्ति ने अपना समझ कर उठा लिया और उसे ले गया। जब महिला को एहसास हुआ कि उसने किसी और का बैग उठा लिया है। इस पर वह सिर पकड़ कर बैठ गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
खैर, खैरना व भवाली पुलिस को उसने सूचित किया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अथक प्रयासों शुरू किए। भवाली व बेतालघाट पुलिस टीम ने खोये बैग ढूंढ़ कर महिला को सौंप दिया। इस बैग में 20,000 रुपये नगदी भी थी। अपने पुलिस जवानों की इस कार्रवाई पर नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद मीणा ने महिला का बैग तलाशने वाली टीम में शामिल खैरना चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल जगदीश धामी, बेतालघाट थाने के उप निरीक्षक हरि राम, होमगार्ड कपिल बधुडी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।