ग्राफिक एरा में ग्राफ ए थान का दूसरा दिन, दृष्टिहीनों की जिंदगी आसान बनाने की भी कोशिश
ग्राफिक एरा में 72 घंटे के लिए आयोजित किए जा रहे ग्राफ ए थान का आज दूसरा दिन रहा। इसमें युवा वैज्ञानिक दृष्टिहीन लोगों की जिंदगी आसान बनाने के लिए नया ऐप तैयार कर रहे हैं। इसके साथ ही देश के लिए एक क्रिप्टोकरेंसी बनाने, गांव और शहरों को गंदगी मुक्त रखने और डिप्रेशन की जद में आते लोगों को पहचानने वाले ऐप भी तैयार किए जा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित ग्राफ- ए- थान के दूसरे दिन 16 राज्यों के युवा वैज्ञानिक नये आइडियों को धरातल पर उतारने में जुटे रहे। देश भर के विभिन्न हिस्सों से आए छात्र-छात्राओं की 80 से ज्यादा टीमें लगातार 72 घंटे कार्य करके आइडियों को सच में बदलने की कोशिश में जुटी हुई हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
24 घंटे बीतने के बाद भी ये टीमें सस्टेनेबल व उपयोगी प्रोटोटाइप बना रही हैं। ये टीमें मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य, वंचित बच्चों के लिए शिक्षा, आर्थिक व्यवस्था व अन्य प्रोटोटाइपस पर काम कर रही हैं। ग्राफिक एरा के विशेषज्ञों ने इन युवा वैज्ञानिकों की राह की अड़चनें दूर करने के लिए आज भी उन्हें तकनीकी मार्गदर्शन देकर राह सुझाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कल बुधवार की दोपहर दो बजे शुरू हुई यह प्रतियोगिता 72 घंटों तक बिना रुके चलेगी। ग्राफिक एरा ने हर वर्ग में विजय टीम को 1 लाख रुपए की इनामी राशि देने की घोषणा की है। स्टार्टअप शुरू करने की इच्छुक विजय टीमों को भी ग्राफिक एरा आर्थिक सहायता देगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि हमारे राज्य और देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। युवाओं को उनकी दिलचस्पी और क्षमता से परखकर सही मार्गदर्शन दिया जाए तो वे ऐसे काम भी कर सकते हैं जिनकी कल्पना भी मुश्किल होती है। ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की नई खोजों और ग्राफिक-ए-थान में भागीदारी करने वाले युवा वैज्ञानिकों की उपलब्धियां यही दर्शाती है।
चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने विश्वास व्यक्त किया कि ग्राफिक एरा का यह प्रयास कई ज्वलंत समस्याओं का समाधान निकालने के साथ ही इन युवाओं को सफलता की राह पर बढ़ाने वाला साबित होगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।