उसे लगा सपना देख रहा, पत्नी को जगाने पर पता चली हकीकत, बुढ़ापे में रातोंरात बना करोड़पति

आधी रात को अचानक एक व्यक्ति को जब खुशी का समाचार मिला तो उसे लगा कि वह सपना देख रहा है। इस पर उसने पत्नी को जगाया और फिर उसे सच का अहसास हुआ कि सपना नहीं, बल्कि हकीकत है। हकीकत ये थी कि उसके पास करोड़ों रुपये आने वाले थे। इसके बाद पूरी रात भर उसे खुशी में नींद तक नहीं आई। क्योंकि वह सच में अमीर बन गया था। वह खाते में रकम पहुंचने का मैसेज बार-बार पूरी रात भर देखता रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका के मिशिगन के रहने वाले 69 वर्षीय डोनाल्ड हेइलिग ने एक स्पोर्ट्स कांम्प्लेक्स से लॉटरी का टिकट खरीदा था। डोनाल्ड के मुताबिक, वह नियमित तौर पर हर दिन लॉटरी के चार टिकट लेते हैं। 19 अप्रैल को उन्होंने लकी फॉर लाइफ खरीदने का फैसला किया। एक दिन आधी रात को उनके फोन में मैसेज आया। उठकर देखा तो वह जैकपॉट जीत चुके थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपने खाते में आने वाले 390,000 डॉलर (3,25,69,075 रुपये) की रकम देखकर वह चौंक गए और इस पर उन्हें यकीन नहीं हुआ। हेइलिग ने कहा कि मुझे लगा कि मैं कोई सपना देख रहा हूं। क्योंकि मैं जैकपॉट जीतूंगा, ऐसी कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने अपनी पत्नी को दिखाया। वह भी हैरान रह गई। दोनों ने कम से कम 10 बार अपने टिकट को विजयी नंबरों से मिलाया। हर बार लगता था कि कुछ गलत तो नहीं मिला रहे हैं। इसके बाद हम मिशिगन लॉटरी के मुख्यालय में जैकपॉट का दावा करने के लिए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हेइलिंग के पास थे दो ऑप्शन
लकी फ़ॉर लाइफ एक ऑनलाइन लॉटरी गेम है। कोई भी 2 डॉलर में इसका टिकट ले सकता है। इसे जीतने वाले शीर्ष पुरस्कार विजेताओं को जिंदगी भर रोज एक हजार डॉलर मिलते है। हालांकि, हेइलिग ने जो पुरस्कार जीता है, उन्हें हर साल 25000 डॉलर मिलने वाले थे। वे चाहते थे हर साल वाला पुरस्कार ले सकते थे। वहीं, उनके पास एक ऑप्शन था कि वे एक साथ 390,000 डॉलर ले लें। हेइलिग ने यही किया. उन्होंने एक साथ पूरा पैसा ले लिया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।