लोकप्रिय टीवी सीरियल हमलोग के नन्हे पहुंचे ग्राफिक एरा, बोले- जीवन में पैशन को फॉलो करना जरूरी
लोकप्रिय टीवी सीरियल हमलोग के कलाकार अभिनव चतुर्वेदी (नन्हे) आज बुधवार को देहरादून में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में पहुंचे। इस मौके पर फिल्म अभिनेता ने कहा कि जिन्दगी में कितना भी आगे क्यों न बढ़ जाओ, अपने पैशन को फॉलो करना बंद नहीं करना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने अपने अनुभवों को छात्र-छात्राओं से साझा किया। उन्होंने कहा कि एक अच्छा वक्ता बनने के लिए पहले अच्छा श्रोता बनना जरूरी है। उन्होंने छात्र छात्राओं से बातचीत के दौरान कहा कि किसी काम को सफल बनाने के लिए जरूरी है एकाग्र रहना। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने छात्र-छात्राओं को हमलोग, भष्ट्राचार सौदागर जैसी फिल्मों के किस्से भी सुनाए। कुलपति डां संजय जसोला ने कहा कि जीवन में कितना भी बड़े आदमी क्यों न बन जाए, खुद को हमेशा ग्राउंड टू अर्थ रखना चाहिए। कार्यक्रम ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के प्रो. केपी नौटियाल ऑडिटोरियम में किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन मीडिया एण्ड मॉस काम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट ने किया। कार्यक्रम में गढ़वाल पोस्ट के एडिटर सतीश शर्मा, मीडिया एण्ड मॉस कम्यूनिकेशन की एचओडी डा. ताहा सिद्धीकी और छात्र-छात्राए भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. हिमानी बिंजोला ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।