स्मैक, चरस और शराब तस्करी में महिला सहित चार गिरफ्तार
देहरादून पुलिस ने स्मैक, चरस, अवैध शराब के साथ महिला सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी मामले अलग-अलग थाना क्षेत्र के हैं। विकासनगर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को 6.20 ग्राम स्मैक(हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया। उसे बीडीएम स्कूल के पास देहरादून रोड हरबर्टपुर में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। आरोपी की पहचान अकरम पुत्र सुलेमान निवासी सराय गली वार्ड नंबर 2 विकासनगर के रूप में हुई। उसने बताया कि वह नशा करने वालों को स्मैक बेचकर अच्छा मुनाफा कमाता है।
रायपुर पुलिस ने एक तस्कर को एक किलो 250 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। उसे रायपुर रोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान देव चन्द्र रावत निवासी ग्राम भडकोट तहसील डुंडा जनपद उत्तरकाशी के रूप में की गई।
ऋषिकेश पुलिस ने आज भी एक प्लाट में खड़ी एसेंट कार से अंग्रेजी शराब की 15 पेटी बरामद की। गनीमत रही कि आज पुलिस को चार सवार को पकड़ने में सफलता मिल गई। पुलिस के मुताबिक बरामद शराब की कीमत करीब एक लाख आठ हजार रुपये है। आशुतोष नगर तिराहे पर स्थित खाली प्लाट में कार खड़ी थी। चेकिंग के दौरान शराब बरामद हुई। चालक दीपक चौहान पुत्र सबल सिंह चौहान निवासी बलजीत फार्म खाद्री श्यामपुर ऋषिकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं बसंत विहार पुलिस ने छह लीटर कच्ची शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक उसे सुंदरी बस्ती के जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान पूनम निवासी सुंदरी बस्ती बनियावाला बसंत बिहार देहरादून के रूप में की गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।