लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी, उत्तराखंड में 55 प्रत्याशियों की किस्मत बंद होगी ईवीएम में

देशभर में आज 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) का आगाज हो गया है। 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। उत्तराखंड में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भी आज ही मतदान हो रहा है। प्रदेश के 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। देहरादून के बंजारावाला, कारगी और मसूरी स्थित बूथ में ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली है। मानव भारती स्कूल में वीवीपैट में मॉक पोल में खराबी आने से यहां मतदान शुरू होने में कुछ विलंब हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के पहले फेज में कुल 1625 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 1491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार हैं। पहले चरण में 8 केंद्रीय मंत्रियों, 2 पूर्व सीएम और एक पूर्व राज्यपाल चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पिछले चुनाव (2019) में यूपीए ने इन 102 सीटों में से 45 और एनडीए ने 41 सीटें जीती थीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहले चरण में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, असम, असम, बिहार, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, छत्तीसगढ़ के साथ अन्य राज्यों में वोट डाले जा रहे हैं। वोट डाले जाने वाले राज्यों में जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, लक्षद्वीप, पुडुचेरी, सिक्किम, नगालैंड, अंडमान और निकोबार भी शामिल हैं। वोट डालने का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक है, लेकिन 5 बजे तक जो लोग लाइन में लगे हुए रहेंगे, उन्हें वोट डालने दिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहले चरण में 8 केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत दांव पर लगी है, जिनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, किरण रिजिजू, सर्बानंद सोनेवाल, संजीव बालियान,डॉक्टर जितेंद्र सिंह, मंत्री भूपेंद्र यादव, मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्य मंत्री एल मुरुगन शामिल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, उत्तराखंड में केंद्र और सूबे की सत्ता पर काबिज बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। बीजेपी के त्रिवेंद्र का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत और बसपा प्रत्याशी जमील अहमद से है। वीरेंद्र रावत पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे हैं। अनिल बलूनी बीजेपी के टिकट पर गढ़वाल से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से है। बीजेपी के टिकट पर अल्मोड़ा से अजय टम्टा, नैनीताल-उधमसिंह नगर से अजय भट्ट और टिहरी गढ़वाल से माला राज्यलक्ष्मी शाह चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं बेरोजगार संघ की ओर से समर्थित टिहरी सीट पर निर्दलीय बॉबी पंवार भी भाग्य आजमा रहे हैं। कांग्रेस ने टिहरी गढ़वाल से जोत सिंह गुनसोला को चुनाव मैदान में उतारा है। गुनसोला दो बार विधायक रह चुके हैं। कांग्रेस ने अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा, नैनीताल-उधमसिंह नगर से प्रकाश जोशी को टिकट दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चुनाव आयोग ने पहले चरण में वोट डालने वालों में 11,371 थर्ड जेंडर शामिल हैं। वहीं, 35.67 लाख लोग फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं। इसके साथ ही 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आज 83,37,914 मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। आयोग ने मतदान बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। 2019 में 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। पांचों सीटों पर मतदान के बाद चार जून को मतगणना होगी। वोट डालने के लिए वोटर आईडी के अलावा 12 अन्य दस्तावेज का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।