ईद की छुट्टी में भी बुला लिया बच्चों और शिक्षकों को, स्कूल बस पलटने से छह बच्चों की मौत, अब होगी प्रबंधन पर कार्रवाई
स्कूलों में छुट्टी के दिन बच्चों को बुलाने या फिर स्टाफ या टीचर्स को बुलाने की परंपरा बढ़ती जा रही है। आज ईद के दिन जहां देशभर में स्कूलों में छुट्टी थी, वहीं एक स्कूल को खोल दिया गया। इसका पता भी तब चला जब स्कूल बस पलट गई और हादसे में छह बच्चो की मौत हो गई। साथ ही 15 बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए। ये हादसा हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में हुआ। यह घटना महेंद्रगढ़ जिले के कनीना में उनहानी गांव के पास हुई। जीएल पब्लिक स्कूल की बस पलटने के मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि ईद की सरकारी छुट्टी के दिन भी स्कूल क्यों चल रहा था। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही स्कूल की मान्यता भी रद्द होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चालक के नशे में होने का आरोप
अधिकारी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, बस का फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था, बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के बस बच्चों को लाने-ले जाने का काम कर रही थी। साथ ही ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. इस घटना के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि बस ड्राइवर, स्कूल प्रिंसिपल और संचालक पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। हादसे का शिकार हुई बस में 35-40 बच्चे सवार थे, जो कि चौथी से 10वीं कक्षा में पढ़ते थे। आरोपी बस ड्राइवर का मेडिकल कराया गया है, रिपोर्ट आने का इंतजार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिक्षा मंत्री ने अस्पताल में बच्चों का जाना हाल चाल
हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने निजी अस्पताल में पहुंच कर 12 छात्रों का हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने सीमा त्रिखा ने कहा कि निजी स्कूल संचालक व्यापार करना बंद करें। कहा कि निजी स्कूल संचालक को नियमों का पालन करना चाहिए। मंत्री ने कहा कि ड्राइवर के साथ-साथ स्कूल के प्रिंसिपल व मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कहा कि ईद के अवकाश के दिन स्कूल खोलना गंभीर बात है। इसको लेकर प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राष्ट्रपति ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्कूल बस दुर्घटना में अनेक मासूम बच्चों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता एवं परिजनों को यह क्रूर आघात सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पीएम नोदी ने भी जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।