एसआरएचयू जौलीग्रांट में ‘एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन पांच अप्रैल से
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट में ‘एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध- अनुसंधान प्राथमिकताएं और कार्य योजना’ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। पांच अप्रैल को सम्मेलन का शुभारंभ होगा। इसके लिए देशभर के 150 से ज्यादा रिसर्च स्कॉलर, छात्र-छात्राओं सहित 150 से ज्यादा फैकल्टी ने किया पंजीकरण कराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसआरएचयू के रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सेल की ओर से 05 अप्रैल से राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। निदेशक रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सेल डॉ. बिंदू डे ने बताया कि सम्मेलन में 20 से ज्यादा राष्ट्रीय स्तर के वक्ता हिस्सा ले रहे हैं। विश्वविद्यालय के आदि कैलाश सभागार में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि देशभर के 150 से ज्यादा रिसर्च स्कॉलर, छात्र-छात्राओं व फैकल्टी ने पंजीकरण किया है। स्वामी राम हिमालयन विश्विद्यालय के अध्यक्ष डॉ.विजय धस्माना मुख्य अतिथि रहेंगे। पूर्व महानिदेशक आईसीएमआर के पूर्व महानिदेशक डॉ.वीएम कटोच सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।