96 वर्षीय जबर सिंह रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए सात लाख रुपये, आपदा प्रभावित धराली के लिए सीएम ने की ये घोषणा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में 96 वर्ष के पंडितवाड़ी देहरादून निवासी जबर सिंह रावत ने मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड में आपदा के पुनर्निर्माण कार्य के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में सात लाख रुपये की सहयोग राशि भेंट की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्यमंत्री ने जबर सिंह रावत के इस नेक कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की मिट्टी में केवल आस्था और वीरता ही नहीं, अपितु सेवा और संवेदनशीलता की अमिट भावना भी रची-बसी है। इसका जीवंत उदाहरण जबर सिंह रावत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जबर सिंह रावत का यह कार्य न केवल एक दान है, बल्कि यह एक जीवनभर के अनुभव, संवेदना और समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है। 96 वर्ष की आयु में भी उनका यह जज़्बा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका यह योगदान न सिर्फ आर्थिक सहायता है, बल्कि यह उत्तराखंड की सांस्कृतिक चेतना और सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना का सुंदर उदाहरण भी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि राज्य आपदा के कठिन दौर से गुजर रहा है, और ऐसे समय में आम नागरिक द्वारा इस प्रकार का समर्पण सराहनीय है। मुख्यमंत्री धामी ने रावत को शॉल भेंट कर उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की तथा प्रदेश की ओर से धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर देहरादून कैंट क्षेत्र की विधायक सविता कपूर भी मौजूद रहीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र के सेब उत्पादकों के लिए सीएम ने की घोषणा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित धराली गांव सहित इसके आस-पास के क्षेत्रों के सेब की सरकार की ओर से खरीद किए जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार धराली व इसके आसपास के क्षेत्र का रॉयल डिलीशियस सेब 51 रुपये प्रति किग्रा, रेड डिलीशियस सेब एवं अन्य सेब 45 रुपये प्रति किग्रा. की दर पर (ग्रेड-सी सेब को छोड़कर) उद्यान विभाग के माध्यम से खरीदा जाएगा। इसके लिए
आवश्यक धनराशि की व्यवस्था मुख्यमंत्री घोषणा मद से की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस संबंध में जारी एक परिपत्र में कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग सचिव को तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कर वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति का शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री को उक्त घोषणा के अनुपालन की वस्तुस्थिति से भी अविलंब अवगत कराए जाने की अपेक्षा की गई है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।