75वीं जिला क्रिकेट लीग, यूपीईएस ऑरेंज, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स क्लब, आर्यन क्षेत्री एकेडमी सेमीफाइनल में पहुंचे
जिला क्रिकेट संघ देहरादून की ओर से आयोजित 75वीं जिला क्रिकेट लीग में आज मंगलवार सात मार्च को डिवीजन ए के दो तथा डिवीज़न बी के एक मुकाबले हुए। जिला क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि आज हुए तीन क्वार्टर फाइनल मैच में यूपीईएस ऑरेंज, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स क्लब, आर्यन क्षेत्री एकेडमी ने अपने अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहला मैच डिवीजन ए का दूसरे दिन का क्वार्टरफाइनल अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड मे खेला गया। ये मैच अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी तथा यूपीईएस ऑरेंज के बीच था। यूपीईएस ऑरेंज ने पहली पारी में 90 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए थे। इसमें आदित्य सेठी का 100 रन, शोभित सरीन का 59 और निखिल पुंडीर का 45 रन का योगदान था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, पहली पारी में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 52.2 ओवर में 98 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। इसमें कुणाल चंदेला ने 46 रन, आर्यन शर्मा ने 17 रन तथा आशीष जोशी ने 16 रनो का योगदान किया। UPES ऑरेंज की ओर से गेंदबाजी में हिमांशु बिष्ट ने 12.5 ओवर में 35 रन देकर 05 विकेट, तथा निखिल पुंडीर ने 09 ओवर में 13 रन देकर 04 विकेट प्राप्त किए। UPES ऑरेंज ने यह मैच पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीता तथा सेमीफाइनल में प्रवेश किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरे मैच में डिवीजन ए का दूसरे दिन का क्वार्टरफाइनल आयुष क्रिकेट ग्राउंड एक में खेला गया। ये मैच क्रिकऐज क्रिकेट क्लब तथा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स क्लब के बीच था। पहली पारी में क्रिकऐज क्रिकेट क्लब की टीम 43 ओवर में सारे विकेट खोकर 200 रन बना पाई। सचिन भट्ट ने 73 रन, धनराज शर्मा ने 50 रन का योगदान किया। पहली पारी में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स क्लब ने 40 ओवर में एक विकेट के नुकासन पर 191 बनाए थे। इसमें विशाल कश्यप 89 और राहुल चौहान ने 86 रन से आगे खेलना शुरू किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स क्लब ने अपने निर्धारित 90 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर 442 रन बनाए। इसमें विशाल कश्यप ने 264 गेंद में नाबाद 215 रन, राहुल चौहान ने 96 रन तथा गोचर कपिल ने 72 रनों का योगदान किया। क्रिकऐज क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में सचिन भाटी ने 09 ओवर में 24 रन देकर 01विकेट, अजय ने 08 ओवर में 36 रन देकर 01 विकेट तथा रोहित डंगवाल ने 32 ओवर में 136 रन देकर 01 विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरी पारी में क्रिकऐज क्रिकेट क्लब ने 28.4 ओवर में 03 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए, जिसमें सचिन भाटी ने नाबाद 100 रन, अभिषेक दफौती ने 52 रन तथा गर्वित ने नाबाद 25 रनो का योगदान किया। दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स क्लब के गौरव नेगी ने 04 ओवर में 32 रन देकर 01विकेट तथा जगमोहन नागरकोटी ने 06 ओवर में 46 रन देकर 01विकेट प्राप्त किया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स क्लब ने यह मैच पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीता तथा सेमीफाइनल में प्रवेश किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीसरा मैच डिवीजन बी का GSR क्रिकेट ग्राउंड में नेशनल स्कूल ऑफ़ क्रिकेट तथा आर्यन क्षेत्री क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस आर्यन क्षेत्री क्रिकेट एकेडमी ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेशनल स्कूल ऑफ़ क्रिकेट ने निर्धारित 40 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए, जिसमें राज्यवर्धन सिंह ने 74 रन, वेदांश चौहान ने 43 रन तथा आयुष कौशिक ने नाबाद 35 रनों का योगदान किया । (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आर्यन क्षेत्री क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल बिष्ट ने 08 ओवर में 63 रन देकर 03 विकेट, अनीस बडोनी ने 08 ओवर में 33 रन देकर 02 विकेट तथा समर्थ छेत्री ने 07 ओवर में 31 रन देकर 01विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्यन क्षेत्री क्रिकेट एकेडमी ने 33.3 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर 251रन बनाकर जीत हासिल की। इसमें अभीक K अरोड़ा ने 159 रन, दीप शिखर किमोठी ने 31 रन तथा आर्यन बिष्ट ने 16 रनों का योगदान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नेशनल स्कूल ऑफ़ क्रिकेट की ओर से गेंदबाजी में अभ्युदय ने 1.3 ओवर में 08 रन देकर 02 विकेट, राज्यवर्धन सिंह ने 06 ओवर में 43 रन देकर 01विकेट तथा जसकरण सिंह ने 07 ओवर में 44 रन 01 देकर विकेट प्राप्त किए। आर्यन क्षेत्री क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 01 विकेट से जीता तथा डिविजन B के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।