75 वीं जिला क्रिकेट लीगः यूपीईएस ओरेंज ने राव स्पोर्टिंग क्लब को हराकर किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश
जिला जिला क्रिकेट संघ देहरादून की ओर से आयोजित की जा रही 75वीं जिला क्रिकेट लीग में आज सोमवार 27 फरवरी को डिवीजन ए का एक मुकाबला खेला गया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि यूपीईएस ओरेंज ने राव स्पोर्टिंग क्लब को नौ विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इससे पहले रामराज क्रिकेट एकेडमी और आर्यन क्रिकेट एकेडमी भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज डिवीजन ए का दूसरा क्वालीफायर मैच आयुष क्रिकेट ग्राउंड एक मे यूपीईएस ओरेंज तथा राव स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस यूपीईएस ओरेंज ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राव स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने 27 ओवरों में 96 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई, जिसमें प्रियांशु डबराल ने 39 रन,वैभव ने 12 रन तथा राहुल सेठी ने नाबाद 10 रनों का योगदान किया। UPES ओरेंज की ओर से गेंदबाजी में हरजीत सिंह ने 04 ओवर में 02 रन देकर 04 विकेट तथा आदित्य सेठी ने 05 ओवर में 19 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी UPES ओरेंज ने 14.1ओवर में 01 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर जीत हासिल करी,जिसमें विशाल ने नाबाद 53 रन तथा संयम अरोरा ने 37 रनों का योगदान किया। राव स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में भूपेंद्र जयमाल ने 1.1ओवर मे 10 रन देकर 01विकेट,अभिषेक रोशन ने 03 ओवर में 11 रन दिए तथा ऋषभ बुटोला ने 05 ओवर में 32 रन दिए। UPES ओरेंज ने यह मैच 09 विकेटों से जीता तथा डिविजन _ A के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।