75वीं जिला क्रिकेट लीग, खेले गए तीन मुकाबले, स्पोर्ट्स फिट, पुरोहित क्रिकेट एकेडमी, ग्राफिक एरा ने जीते मैच
जिला क्रिकेट संघ देहरादून की ओर से आयोजित 75 वीं जिला क्रिकेट लीग में आज मंगलवार 14 फरवरी को डिवीजन बी के तीन मुकाबले खेले गए। इनमें स्पोर्ट्स फिट, पुरोहित क्रिकेट एकेडमी, ग्राफिक एरा ने अपने लीग मैच जीतकर अगले चरण में प्रवेश किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि आयुष क्रिकेट ग्राउंड में सोशल बलूनी क्रिकेट एकेडमी और स्पोर्ट्स फिट बाई एमएसडी के बीच मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए सोशल बलूनी क्रिकेट एकेडमी अपने निर्धारित 40 ओवरों में 241 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें समीर छमनवाल ने 43 रन 19 बॉल आमिर सोहेल ने 39 रन 44 बॉल, कार्तिकेय नौडियाल ने 27 रन 31 बॉल तथा अतुल कुमार ने 26 रन 20 बॉल मे बनाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्पोर्ट्स फिट की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक कुमार ने 08 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट, मोहित शर्मा ने 04 ओवर में 30 रन देकर 02 विकेट तथा अभिमन्यु ने 36 रन देकर 01विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पोर्ट्स फिट By MSD ने 37.5 ओवर में 242 रन 08 विकेट के नुकसान पर बनाकर जीत हासिल करी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसमें अमन वोहरा ने 93 रन 43 बॉल, विक्की ने 56 रन 60 बॉल तथा दीपक कुमार ने नाबाद 25 रन 32 बॉल मे बनाकर अपनी टीम को योगदान दिया। सोशल बलूनी क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में आमिर सोहेल ने 04 ओवर में 25 रन 02 विकेट तथा समीर छमलवाल ने 02 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। स्पोर्ट्स फिट By MSD ने यह मैच 02 विकेट से जीता। आज डिवीजन बी का दूसरा मैच एप्स जो जीएसआर क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया, जो कि पुरोहित क्रिकेट एकेडमी तथा एसएमयू क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहले बल्लेबाजी करते हुए पुरोहित क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 33.4 ओवर में 191रन बना कर ऑल आउट हो गई, जिस मे कमल ने 47 रन 30 बॉल, आदर्श बिष्ट ने नाबाद 23 रन 37 बॉल तथा मेहताब अहमद ने 41 रन 32 बॉल मे बनाए। एसएनयू क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए जितेंद्र सिंह ने अपने 7.4 ओवरों में 39 रन देकर 3 विकेट, साईं कुमार ने अपने 5 ओवरों में 34 रन देकर 2 विकेट तथा अमन दास ने 8 ओवरों में 45 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी SMU क्रिकेट एकेडमी 37.5 ओवरों में 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें दीपक बिष्ट में 49 रन 52 बॉल, अक्षत सिंह 18 रन तथा विवेक तोमर ने नाबाद 12 रन 31 बॉल मे बनाए। पुरोहित क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में मेहताब अहमद ने 08 ओवर में 39 रन देकर 03 विकेट तथा शुभम सिंह बिष्ट ने 07 ओवर में 24 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किए। पुरोहित क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 34 रनो से जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डिवीजन बी का तीसरा मैच जो रामराज क्रिकेट ग्राउंड में गैलेंड क्रिकेट एकेडमी तथा ग्राफिक एरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गैलेंट क्रिकेट एकेडमी ने अपने निर्धारित ओवरों में 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें शुभम राणा ने 35 रन 17 बॉल, नरेंद्र सिंह ने 24 रन 37 बॉल तथा अनुराग ने 20 रन 35 बोलो में बनाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्यन सिंह ने 05 ओवर में 23 रन देकर 03विकेट, मोहित मंगाई ने 05 ओवर में 05 रन देकर 02 विकेट तथा हर्ष लटियाल ने 04 ओवर में 20 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्राफिक एरा क्रिकेट क्लब ने 18.2 ओवरों में 118 रन 04 विकेट में बनाकर लक्ष्य प्राप्त किया जीत हासिल की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा की तरफ से जिसमें दीपक बिष्ट ने नाबाद 37 रन 45 बॉल, मयंक त्यागी ने 34 रन 16 बॉल तथा किशोर कुणाल ने 27 रन 25 बॉल मे बनाए। गैलेंट क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में अंकित ने 4.1 ओवर में 40 रन देकर 02 विकेट तथा विपिन कपरवान ने 05 ओवर में 18 रन देकर 01 विकेट प्राप्त किया। ग्राफिक ऐरा ने यह मैच 06 विकेटों से जीता।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।