75वीं जिला क्रिकेट लीगः निम्बस क्रिकेट एकेडमी और हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने जीते आज के मुकाबले
देहरादून में आयोजित की जा रही 75वीं जिला क्रिकेट लीग में आज बुधवार 22 फरवरी को डिवीजन ए और बी के एक एक मुकाबले खेले गए। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि इन मुकाबलों में निम्बस क्रिकेट एकेडमी और हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने अपने अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज का पहला मैच डिवीजन ए का आयुष क्रिकेट ग्राउंड एक मे निम्बस क्रिकेट एकेडमी तथा जीएसआर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी निम्बस क्रिकेट एकेडमी ने 35.3ओवरों में सभी विकेट खोकर 177 रन बनाए, जिसमें हर्षवर्धन सिंह महरा ने 41रन, निशू पटेल ने 34 रन तथा दिवाकर पुंज शर्मा ने 26 रनों का योगदान दिया। GSR क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में उत्तकर्ष ने 07 ओवर में 36 रन देकर 03 विकेट, शुभम यादव ने 05 ओवर में 21 रन देकर 02 विकेट तथा फरान चौहान ने 6.3 ओवर में 24 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी GSR क्रिकेट एकेडमी ने 33 ओवर में 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें फरान चौहान ने 53 अभिषेक बर्थवाल ने 23 रन तथा अनमोल शाह ने 21 रन का योगदान किया। निम्बस क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में अग्रिम तिवारी ने 08 ओवर में 27 रन देकर 03 विकेट ,दिवाकर पुंज शर्मा ने 08 ओवर में 44 रन देकर 03 विकेट तथा शिवांश दीक्षित में 02 ओवर में 05 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किए। निम्बस क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 36 रनों से जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरा मैच डिवीजन B का था। ये मैच जीएसआर क्रिकेट ग्राउंड में महाकाल स्पोर्ट्स एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड तथा एकेडमी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने 39.5 ओवर में 246 रन बनाकर ऑल आउट हो गई , जिसमें विजय सिंह मैंने 88 रन, रमन सिंह ने 53 रन तथा मोहम्मद अकदस ने 39 रनो का योगदान किया। महाकाल स्पोर्ट्स एकेडमी प्राईवेट लिमिटेड की ओर से गेंदबाजी में प्रतीक चौहान ने 08 ओवर में 22 रन देकर 04 विकेट तथा क्रिश रावत ने 08 ओवर में 32 रन देकर 04 विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाकाल स्पोर्ट्स एकेडमी प्राईवेट लिमिटेड ने 39.3 ओवर में 02 विकेट के नुकसान पर 249 बना कर जीत हासिल करी, जिसमे गुरमन छाबड़ा ने 110 रन, ऋतिक रावत ने 77 रन तथा अर्पित भट्ट ने नाबाद 34 रनो का योगदान किया। हिमालयन क्रिकेट एकेडमी की ओर से विजय नेगी ने 08 ओवर में 38 रन देकर 01विकेट तथा अंश सेमवाल ने 08 ओवर मे 51रन देकर 01विकेट प्राप्त किया। महाकाल स्पोर्टस एकेडमी प्राईवेट लिमिटेड ने यह मैच 08 विकेट से जीता।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



