75वीं जिला क्रिकेट लीग: दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी और दीपचंद बोंठियाल क्रिकेट एकेडमी जीते
देहरादून में चल रही जिला क्रिकेट संघ देहरादून की ओर से आयोजित 75वीं जिला क्रिकेट लीग में आज शनिवार 18 फरवरी को डिवीजन ए और बी में एक एक मुकाबले तय थे। जिला क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि डिवीजन A का मैच आयुष क्रिकेट ग्राउंड एक मे दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड तथा आईटीएम देहरादून के बीच में होना था। इसमें आईटीएम देहरादून की टीम खेल के मैदान में नहीं पहुंची। इस कारण दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड को वाकओवर देकर विजेता घोषित किया गया। ऐसे में ये टीम अगले चरण में पहुंच गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज का दूसरा मैच डिवीजन B आयुष क्रिकेट एकेडमी क्रिकेट ग्राउंड नंबर 02 गैलेंट क्रिकेट एकेडमी तथा दीपचंद बोंठियाल क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गैलेंट क्रिकेट एकेडमी ने 39.4 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें विपिन कपरवान ने 33 रन,मुकेश ने 22 तथा प्रशान्त बहुगुणा ने 17 रनों का योगदान किया। दीपचंद बोंठियाल की ओर से गेंदबाजी में दीपचंद बोंठियाल ने 8 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट तथा अंबुज कोठारी ने अपने 8 ओवर में 27 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दीपचंद बोंठियाल क्रिकेट एकेडमी ने 29.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर जीत हासिल करी,जिसमें पीयूष कुमार नाबाद 38 रन, अंबुज कोठारी ने नाबाद 36 रन तथा अक्षत कपरवान ने 21 रनों का योगदान किया। गैलेंट क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में विपिन कपरवान 8 ओवर में 21 रन देकर 03 विकेट तथा प्रशांत बहुगुणा ने 8 ओवर में 41 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किए। दीपचंद बोंठियाल क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 4 विकेट से जीता।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।