75 वीं जिला क्रिकेट लीगः दीप बौंठीयाल क्रिकेट एकेडमी, स्पोर्ट्स फिट बाय एमएसडी और सोनाक्षी स्पोर्ट्स जीते
देहरादून में आयोजित की जा रही 75 वीं जिला क्रिकेट लीग में आज गुरुवार 16 फरवरी को डिवीजन बी के तीन लीग मुकाबले हुए। इनमें दीप बौंठीयाल क्रिकेट एकेडमी, स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स बाय एमएसडी और सोनाक्षी स्पोर्ट्स ने जीत दर्ज की। ये लीग जिला क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून की ओर से आयोजित की जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि आज डिवीजन B का पहला मैच जीएसआर क्रिकेट ग्राउंड में दी बोतल क्रिकेट एकेडमी तथा ग्राफिक एरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दीप बौंठीयाल क्रिकेट एकेडमी ने 36.3 ओवरों में 218 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें निशांत शर्मा ने 58 रन,अंकित सिंह बैंसला ने 48 रन तथा धीरज कुमार ने 30 रन का योगदान किया। ग्राफिक एरा की ओर से गेंदबाजी में सानिध्य पांडे ने 5.3 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट हर्ष लटियाल ने 5 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट तथा किशोर कुणाल ने 5 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्राफिक एरा की गई पूरी टीम अपने निर्धारित ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए, जिसमें राजेंद्र सिंह ने 41, दीपक बिष्ट ने 28 रन तथा आर्यन सिंह ने नाबाद 29 रनों का योगदान दिया। दीपचंद बौंठीयाल क्रिकेट एकेडमी की ओर से दीपचंद बौंठीयाल ने अपने 8 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट तथा करण साही ने 8 ओवर में 50 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए। दीप बौंठीयाल क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 15 रनों से जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज डिवीजन बी का दूसरा मैच एचडी स्पोर्ट्स क्लब तथा स्पोर्ट्स फिट बाय MSD के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी A3 स्पोर्ट्स क्लब ने 33.1 ओवर में अपने सभी खिलाड़ी खोकर 174 रन ही बना पाई। इसमें परितोष ने 36 रन सार्थक गौतम ने 34 रन तथा पारस ने 31 रनों का योगदान किया। स्पोर्ट्स फिट बाय MSD की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक कुमार ने 8 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट, आयुष देशवाल ने 2.1 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट तथा सौरभ गौड़ 5 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पोर्ट्स फिट बाय एमएसडी ने 21.2 ओवर में 176 रन बनाकर जीत हासिल करी, जिसमें अभिमन्यु ने नाबाद 57 रन, आयुष देशवाल ने 65 रन तथा सौरभ गौड़ ने नाबाद 49 रनों का योगदान किया। A3 स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी में पारितोष ने अपने 6 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया । स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स बाय एमएसडी ने यह मैच 9 विकेट से जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डिवीजन B का तीसरा मैच डीआइएमएस क्रिकेट ग्राउंड में सोनाक्षी स्पोर्ट्स तथा गैलेंट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सोनाक्षी स्पोर्ट्स क्लब ने 37.4 ओवर में अपने सभी खिलाड़ी खोकर 171 रन ही बना पाई , जिसमें अमन प्रताप सिंह ने 55 रन,सैफ अली खान ने 43 रन तथा व्यास माखिन ने नाबाद 20 रनों का योगदान किया। गैलेंट क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में अश्वनी ने 4.4 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट तथा विपिन कपरवान ने 8 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गैलेंट क्रिकेट क्लब 38.4 ओवरों में अपने सभी खिलाड़ी खो कर 139 रन ही बना पाई , जिसमें विपिन कपरवान ने 38 रन तथा अंकित मैदा ने 35 रनों का योगदान किया। सोनाक्षी स्पोर्ट्स की ओर से गेंदबाजी में है प्रियांशु बरस्वाल ने 8 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट तथा रोहन भंडारी ने 8 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए। सोनाक्षी स्पोर्ट्स ने यह मैच 32 रनों से जीता।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।