75वीं जिला क्रिकेट लीगः आर्यन क्रिकेट एकेडमी और एमएएमएस क्रिकेट एकेडमी ने जीते मैच
देहरादून में जिला क्रिकेट संघ देहरादून की ओर से आयोजित की जा रही 75वीं जिला क्रिकेट लीग में आज शुक्रवार 24 फरवरी को डिवीजन ए और बी के एक एक मुकाबले खेले गए। जिला क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि इन मुकाबलों में आर्यन क्रिकेट एकेडमी और एमएएमएस क्रिकेट एकेडमी ने अपने अपने मैच जीतकर अगले चरण में प्रवेश किया। इससे पहले रामराज क्रिकेट एकेडमी और आर्यन क्रिकेट एकेडमी का क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहला मैच डिवीजन ए का जीएसआर क्रिकेट ग्राउंड मे आर्यन क्रिकेट एकेडमी तथा जीएसआर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस GSR क्रिकेट एकेडमी ने जीता तथा क्षेत्ररक्षण का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी आर्यन क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाए, जिसमें शिवम् रावत ने 94 रन, आकाश शर्मा ने 59 रन तथा ने मयंक पाल 29 रनों का योगदान दिया। GSR क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में सार्थक पंत ने 07ओवर में 34 रन देकर 04 विकेट तथा अनमोल शाह ने 08 ओवर में 22 रन देकर 01विकेट प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी GSR क्रिकेट एकेडमी ने 36.3 ओवर में 204 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई , जिसमें कार्तिक भट्ट ने 83 रन, अनमोल शाह ने 48 रन तथा फरान चौहान ने 33 रनो का योगदान किया। आर्यन क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में कन्हैया भट्ट ने 7.3 ओवर में 20 रन देकर 04 विकेट , परितोष जयसवाल ने 04 ओवर में 18 रन देकर 02 विकेट तथा आशीष नौटियाल ने 07 ओवर में 47 रन देकर 03 विकेट प्राप्त किए। आर्यन क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 86 रनों से जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरा मैच डिवीजन B का था, जो कि GSR क्रिकेट ग्राउंड में मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल क्रिकेट एकेडमी तथा हिमालयन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस MAMS क्रिकेट एकेडमी ने जीता तथा बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी MAMS क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए ,जिसमें अभिषेक ने 59 रन, मुकेश यादव ने 50 रन तथा विद्ययांश कुमार ने 22 रनो का योगदान किया। हिमालयन क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में अशोक राणा ने 08 ओवर में 51रन देकर 03 विकेट,अजय सिंह ने 07ओवर में 46 रन देकर 02 विकेट तथा विजय सिंह ने 07 ओवर में 17 रन देकर 01 विकेट प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने 36.3 ओवर में 173 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई ,जिसमे विजय सिंह ने 47 रन, विजय नेगी ने 39 रन तथा मोहमद अकदस ने 22 रनो का योगदान किया। MAMS क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में मुकेश यादव ने 07ओवर में 28 रन देकर 03 विकेट, आलोक राणा ने 06.3 ओवर में 18 रन देकर 02 विकेट तथा दिव्यांश नौटियाल ने 08 ओवर मे 32 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किया। MAMS क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच से जीता।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।