अमेरिका के अलास्का में 7.4 तीव्रता का आया भूकंप, अब सुनामी की चेतावनी जारी
अमेरिका के अलास्का के तट पर रविवार को भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इनके बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। झटकों के कारण भयानक तबाही की आशंका जताई गई है। हालांकि अभी भूकंप से होने वाले नुकसान के बारे में सही जानकारी सामने नहीं आई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, अलास्का क्षेत्र में आज 7.4 तीव्रता का भीषण भूकंप आया। यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र 9.3 किमी (5.78 मील) की गहराई पर था। अलास्का भूकंप केंद्र ने कहा कि अलास्का प्रायद्वीप, अलेउतियन द्वीप और कुक इनलेट क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए। हालांकि किसी के हताहत होने या क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यहां आ चुका है 9.2 तीव्रता का भूकंप
अलास्का भूकंपीय रूप से सक्रिय प्रशांत रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है। मार्च 1964 में अलास्का में 9.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जो उत्तरी अमेरिका में अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप था। इसने एंकोरेज को तबाह कर दिया और सुनामी ला दी थी, जिसने अलास्का की खाड़ी, अमेरिका के पश्चिमी तट को तहस-नहस कर दिया था। तब भूकंप और सुनामी से 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दो सप्ताह पहले भी आया था हल्का भूकंप
दो सप्ताह पहले एंकरेज, अलास्का में हल्का भूकंप आया था। यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र शहर से लगभग 12 मील दक्षिण में रहा। यूएसजीएस द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से पता चला है कि भूकंप 17.5 मील की गहराई पर आया था। बता दें कि अलास्का में भूकंप का खतरा बना रहता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।