होली के रंग में कोरोना का भंग, 24 घंटे के भीतर मिले 68 हजार संक्रमित, जानिए उत्तराखंड में कहां है लॉकडाउन
स्वास्थ्य मंत्रालय की सोमवार 29 मार्च की सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश भर में 68,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।
भारत में होली के रंग में कोरोना का भंग चढ़ता नजर आ रहा है। देश में लगातार कोरोना के संक्रमितों में इजाफा हो रहा है। बढ़ते कोरोना मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की सोमवार 29 मार्च की सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश भर में 68,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले साल अक्टूबर महीने के बाद इतने ज्यादा केस सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में भारत में 68,020 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान, 291 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई है। अब तक कुल 1,61,843 लोग घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं। भारत में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,20,39,644 पहुंच गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 32,231 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं, जबकि भारत में अब तक 1,13,55,993 लोग वायरस को मात देने में सफल हुए हैं। दैनिक आधार पर कोरोना के नए मामलों की तुलना में ठीक होने मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 5,21,808 हो गए हैं। यानी 5 लाख से ज्यादा लोगों का अभी इलाज चल रहा है।
नए संक्रमितों की राज्यों में स्थिति
महाराष्ट्र शीर्ष पर है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 40414 नए मामले सामने आए हैं। इसी प्रक्रार कर्नाटक में 3082, पंजाब में 2870, मध्यप्रदेश में 2276 और गुजरात में 2270 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं।
राज्यों में मौत की स्थिति
पिछले 24 घंटे के दौरान हुई मौतों की बात करें तो भी महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 108 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पंजाब में 69, छत्तीसगढ़ में 15, कर्नाटक में12 और केरल में12 लोगों की वायरस ने जान ली है।
उत्तराखंड की स्थिति
रविवार 28 मार्च को उत्तराखंड में 366 नए कोरोना संक्रमित मिले। 42 लोग स्वस्थ हुए। राहत की बात ये रही कि किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 1660 हो गए हैं। उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 99881 हो गई है। इनमें से 95025 लोग स्वस्थ हुए। 1709 की अब तक मौत हो चुकी है। देहरादून में सर्वाधिक 167 और हरिद्वार में 59 संक्रमित मिले। टिहरी गढ़वाल में भी 54 नए संक्रमित पाए गए।
देहरादून में बनाए दो नए कंटेनमेंट जोन, अब तीन स्थानों पर लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने देहरादून के दो क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश जारी किए। इनमें एक नगर निगम देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत नेहरू कालोनी के एक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया है।
यहां लॉकडाउन रहेगा। स्थानीय लोग अपने घरों पर ही रहेंगे। इस क्षेत्र में सभी दुकाने, प्रतिष्ठान कार्यालय, बैंक इत्यादि पूर्णतः बन्द रहेंगे। परिवार के मात्र एक सदस्य को दैनिक आवश्यकता की सामग्री लेने के लिए घर के निकट सरकारी मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति होगी। इसी तरह नगर निगम, ऋषिकेश के अंतर्गत गुमानीवाला में गली नम्बर आठ के आसपास के क्षेत्र को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। वहीं, मसूरी के एक क्षेत्र को पहले से ही कंटेनमेंट जोन बनाया हुआ है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।