Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

October 27, 2025

बेटी को जन्मदिन पर 15 हजार रुपये का कुत्ता गिफ्ट करने के फेर में गवां बैठी 66 लाख, अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

बेटी के जन्मदिन पर 16 हजार रुपये का कुत्ता गिफ्ट करने की महिला की ख्वाहिश महंगी पड़ गई। कुत्ते की रकम चुकाते चुकाते वह 66 लाख रुपये खर्च कर गई और कुत्ता नहीं मिला।

बेटी के जन्मदिन पर 16 हजार रुपये का कुत्ता गिफ्ट करने की महिला की ख्वाहिश महंगी पड़ गई। कुत्ते की रकम चुकाते चुकाते वह 66 लाख रुपये खर्च कर गई और कुत्ता नहीं मिला। असोम में पाया जाने वाला गोल्डन रिटरेविर नस्ल का कुत्ता बेचने के नाम पर उससे 66 लाख रुपये ठगने वाले शातिर को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया। वह मूल रूप से मध्य अफ्रीकी देश कैमरून का रहने वाला है। उसकी पहचान डेविड डे जाब उर्फ डिंग बोबगा क्लोबेस उर्फ बाबी इब्राहिम के रूप में हुई। पता चला है कि इसी साल जून माह में उसने ऋषिकेश के एक व्यक्ति को भी श्वान बेचने के नाम पर दो लाख रुपये की चपत लगाई थी। एसटीएफ की टीम मंगलवार को उसे ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लेकर आई। वह भारत में कब से रह रहा है और अब तक ठगी की कितनी घटनाओं को अंजाम दे चुका है, यह पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।
डीआइजी एसटीएफ नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि इसी वर्ष 12 जुलाई को दून के मोथरोवाला में रहने वाली चिकित्सक आरती रावत ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी। इसमें बताया गया कि 20 जून 2021 को उन्होंने बेटी के जन्मदिन पर कुत्ते का बच्चा मंगवाने के लिए जस्ट डायल पर संपर्क किया। वहां से एक व्यक्ति का नंबर मिला, जिसने गोल्डन रिटरेविर नस्ल के कुत्ते के बच्चे की कीमत 15 हजार रुपये बताई। इसके बाद आरोपित ने कुत्ते के बच्चे की डिलीवरी के लिए महिला से प्रोसेसिंग, सिक्योरिटी, शिपिंग, क्वारंटाइन आदि की फीस के नाम पर 22 जून से एक जुलाई तक 66 लाख 39 हजार 600 रुपये विभिन्न बैंकों के खातों में जमा करा लिए।
प्रकरण की जांच करने पर पता चला कि जिन खातों में उक्त धनराशि जमा कराई गई, वह त्रिपुरा और महाराष्ट्र की विभिन्न बैंक शाखाओं के हैं। जबकि, ठगी की रकम बेंगलुरु में एटीएम के माध्यम से निकाली गई। इसके बाद ठगी के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया। उसकी लोकेशन भी बेंगलुरु में मिली।
ऐसे में एसटीएफ की एक टीम आरोपित को दबोचने के लिए 15 दिन से बेंगलुरु में डेरा डाले थी। इस टीम ने जिस एटीएम से ठगी की रकम निकाली गई थी, उसकी सीसीटीवी फुटेज व अन्य जानकारियों को खंगाला। जिससे आरोपित की पहचान डेविड डे जाब उर्फ डिंग बोबगा क्लोबेस उर्फ बाबी इब्राहिम के रूप में हुई। वह बेंगलुरु में साक्षी मेनसन, गोपाल रेड्डी लेआउट क्रास डोडा बंसवाडी में रह रहा था। उसे सोमवार को यहीं से गिरफ्तार किया गया। वह साइबर ठगी की घटनाओं को यहीं से अंजाम देता था।
आरोपित के पास चार मोबाइल फोन, एक लैपटाप, पांच कंपनियों के सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड और 36 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इससे ठगी के कई अन्य मामलों के सामने आने की संभावना है। उसके साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
13 लाख रुपये कराए फ्रीज
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि आरोपित ने चिकित्सक आरती रावत से इंडसइंड, एचडीएफसी, एसबीआइ और केनरा समेत 13 बैंक के खातों में धनराशि मंगवाई थी। इन बैंकों से संपर्क कर उक्त खातों में 13 लाख रुपये की धनराशि फ्रीज करा दी गई है। बाकी रकम आरोपित विदेश भेज चुका है।
साइबेरियन हस्की के नाम पर ठगा
डेविड ने इससे पहले ऋषिकेश के छिद्दरवाला निवासी शिवनारायण राणा से साइबेरियन हस्की नस्ल का कुत्ते का बच्चा बेचने के नाम पर दो लाख रुपये ठगे थे। शिवनारायण राणा ने बताया कि चार जून 2021 को उन्होंने इंटरनेट पर इसका विज्ञापन देखा था। उसमें दिए मोबाइल नंबर पर फोन किया तो आरोपित ने पांच हजार रुपये एडवांस भेजने को कहा। उन्होंने गूगल-पे के जरिये पांच हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद आरोपित ने उनसे भी कुत्ता पहुंचाने का भरोसा देकर विभिन्न शुल्कों के नाम पर एक लाख 95 हजार 600 रुपये ठग लिए।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *