उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए 63 नामांकन पत्र दाखिल
उत्तराखंड में लोकसभा की पांचों सीटों के लिए नामांकन के अंतिम दिन भी प्रत्याशियों ने समर्थकों की भीड़ के साथ जुलूस निकाले। बुधवार को कुल 37 नामांकन पर्चे भरे गए। बुधवार को शक्ति प्रदर्शन के साथ चार घंटे के भीतर 37 नए नामांकन हुए हैं। हालांकि इनमें कई प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने नाम से ही दो से तीन नामांकन किए हुए हैं। इस तक अब तक कुल 63 नामांकन पर्चे भरे जा चुके हैं। आज गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद 30 मार्च को नाम वापसी का दिन है। फिर प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन उत्तराखंड में 37 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इससे पहले मंगलवार तक प्रदेश में 26 नामांकन पर्चे भरे गए थे। इस तरह पांच लोकसभा सीटों पर कुल 63 नामांकन आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 21 नामांकन हरिद्वार लोकसभा सीट में हुए हैं। इनके अलावा गढ़वाल सीट में 13, टिहरी में 11, नैनीताल ऊधमसिंह नगर में 10 और अल्मोड़ा में आठ नामांकन हुए हैं।अब बृहस्पतिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 तक नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। उत्तराखंड में पहले चरण के तहत एक दिन में ही पांचों सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। चार जून को चुनाव नतीजे घोषित होने हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।