उत्तराखंड में शिक्षा विभाग में वरिष्ठ सहायक के 402 रिक्त पदों को प्रोन्नति से भरा जाएगा, पत्र जारी
उत्तराखंड में शिक्षा विभाग में वरिष्ठ सहायकों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। करीब 402 पदों को पदोन्नति से भरा जाएगा। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक की ओर से प्रारंभिक शिक्षा के अपर निदेशक को पत्र जारी किया गया है।

पत्र में कहा गया है कि मुख्य सचिव के निर्देशों के अनुपालन में उत्तराखंड सरकारी सेवक पदोन्नति के लिए अहंकारी सेवा में शिथिलीकरण (संशोधन) नियमावली 2021 में दिये गये निर्देशानुसार पदोन्नति की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कृत कार्यवाही की आख्या निदेशालय को उपलब्ध कराये जाने के संबंध में पत्र प्रेषित किया गया था।
उक्त के संबंध में अवगत कराना है कि वर्तमान में विद्यालयी शिक्षा विभाग में वरिष्ठ सहायक के 402 पद रिक्त चले आ रहे हैं। कार्मिकों द्वारा अहंकारी सेवा पूर्ण न करने के कारण पद रिक्त होते हुए भी कार्मिकों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उत्तराखण्ड शासन के कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की अधिसूचना सं0-385 / XXX (02)/2021-3(6)2012 दिनांक 09-11-2021 से प्रख्यापित उत्तराखण्ड सरकारी सेवक पदोन्नति के लिए अर्हकारी सेवा में शिथिलीकरण (संशोधन) नियमावली, 2021 में राज्याधीन सेवाओं में नियमानुसार अहंकारी सेवा में शिथिलीकरण प्रदान किया गया है, जो कि 30-06-2022 तक प्रभावी रहेगी।
पत्र में कहा गया है कि अपने मण्डलान्तर्गत कार्यरत ऐसे कनिष्ठ सहायक जो 30-06-2021 को शिथिलीकरण का लाभ प्राप्त करने के उपरान्त वरिष्ठ सहायक पद पर पदोन्नति हेतु पात्रता पूर्ण करते हैं, की गोपनीय आख्याएं तत्काल मंगवाते हुए पदोन्नति प्रक्रिया प्रारम्भ करने का कष्ट करें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।