ईरान में प्रदर्शनों के खिलाफ सुरक्षा बल की कार्रवाई में 31 नागरिकों की मौत

अमीनी को हिजाब न पहनने पर नैतिक पुलिस ने हिरासत में लिया था। इसके बाद उनकी मौत हो गई। अमीनी की मौत के बाद से महिलाएं भड़की हुई हैं। यहां तक कि अपना विरोध दर्ज कराने के लिए महिलाएं हिजाब को जला रही हैं और कुछ महिलाओं ने तो अपने लंबे बाल भी काट दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अमीनी को हिरासत में लिए जाने के बाद वे कोमा में चली गई थी और उसके बाद उनकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक, माहसा अमीनी की मौत के बाद कई महिलाओं ने हिजाब उताकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। महसा अमिनी की मौत ने पूरे तेहरान को सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया है। बड़ी संख्या में महिलाएं देश के ‘ड्रेस कोड’ कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सोशल मीडिया पर की गई कई पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि, अमीनी को हिजाब न पहनने पर पुलिस ने शारीरिक प्रताड़ना दी। इससे सिर में चोट आने के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हालांकि, इस तथ्य की पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस के मुताबिक, हिरासत में लिए जाने के बाद अमीनी बीमार हो गई थीं, जिससे उनकी मौत हो गई।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।