उत्तराखंड में 30 पीसीएस अधिकारियों को मिली पदोन्नति, आइएएस बनने का मामला अभी लंबित, देखें आदेश
उत्तराखंड शासन ने उत्तराखंड सिविल सेवा कार्यकारी शाखा के चयन श्रेणी वेतनमान (ग्रेड वेतन 7600) के 30 अधिकारियों को विशेष चयन श्रेणी वेतनमान (ग्रेड वेतन 8700) के पद पर पदोन्नति प्रदान की है।

सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकि की ओर से जारी आदेश के अनुसार 2005 की सीधी भर्ती के ललित मोहन, आनंद श्रीवास्तव, हरीश चंद्र कांडपाल, संजय कुमार, नवनीत पांडेय, डा मेहरबान सिंह बिष्ट, गिरधारी सिंह रावत, आलोक कुमार पांडेय, बंशीधर तिवारी, रुचि रयाल, झरना कमठान, रवनीत चीमा, विनोद गिरी गोस्वामी, निधि यादव, प्रशांत कुमार आर्य, आशीष कुमार भटगाईं, प्रकाश चंद्र और दीप्ति सिंह को विशेष चयन श्रेणी वेतनमान दिया गया है। वहीं वर्ष 2007 के पदोन्नति के अधिकारी भगवत किशोर मिश्रा, हंसादत्त पांडेय, उदय सिंह राणा, बंशीलाल राणा, नरेंद्र सिंह, हरक सिंह रावत, प्रताप सिंह शाह, भरत लाल फिरमाल, भवान सिंह चलाल, चंद्र सिंह धर्मशक्तू, जीवन सिंह नगन्याल और रामदत्त पालीवाल को विशेष चयन श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत किया गया है।
प्रोन्नति के आदेश देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।