द्वितीय मोनाल कपः आईटीएम टीएम ए और एसजीआरआर का फाइनल में प्रवेश
जिला क्रिकेट संघ देहरादून की ओर से आयोजित द्वितीय मोनाल कप (इन्टर यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट) में आज 16 मार्च को टी 20 के दो मुकाबले खेले गए। जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि आईटीएम ए और एसजीआरआर ने अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच कल खेला जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहला सेमीफाइनल मैच ग्राफिक एरा तथा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (ITM टीम A) के मध्य आयुष क्रिकेट के मैदान में खेला गया। ITM टीम A के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्राफिक एरा ने 19.4 ओवर में 143 रन बनाकर ऑल आऊट हों गई, जिसमें राजेंद्र सिंह ने 37 रन, प्रिंस कुमार ने 24 रन तथा अभिषेक बर्थवाल ने 22 रनो का योगदान किया। ITM टीम A की ओर से गेंदबाजी मे दिपांशु नागिया ने 4 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट , मोहम्मद अयान ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट तथा रियाँश रावत ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ITM टीम A ने 17.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर जीत हासिल करी ,जिसमें कार्तिक भट्ट ने 58 रन, शुभम् चौहान ने नाबाद 38 रन तथा निश्चय सिंह नेगी ने 16 रनो का योगदान दिया। ग्राफिक एरा की ओर से गेंदबाजी में मोहित ममगाईं ने 3 ओवर मे 25 रन देकर 2 विकेट तथा अभिषेक रवत ने 4 ओवर में 18 रन दिए। ITM टीम A ने यह मैच 8 विकेट से जीता तथा फाइनल में प्रवेश किया। ITM टीम A के दीपांशु नागिया मैन ऑफ द मैच रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरा सेमीफाइनल मैच श्री गुरु राम राय डिग्री कॉलेज (SGRR) तथा के पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी (UPES) के मध्य आयुष क्रिकेट मैदान में खेला गया। UPES ने टॉस जीता तथा पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए UPES ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए, जिसमें कर्णित ने 48 रन तथा भास्कर बिष्ट ने 15 रनों का योगदान किया। SGRR की ओर से गेंदबाजी में जन्मेजय जोशी ने 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट, सत्यम बालियान ने 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट तथा जगमोहन नागरकोटी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी SGRR की टीम ने 11.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर जीत हासिल करी , जिसमें लक्ष्य सिंह बिष्ट ने नाबाद 46 रन तथा गोविन्द सिंह मेहता ने नाबाद 41 रनों का योगदान किया। UPES की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियांक सिंह ने 3 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट तथा इमरान अंसारी ने 2 ओवर में 8 रन दिए। SGRR ने यह मैच 9 विकेट से जीता तथा फाइनल में प्रवेश किया। SGRR के सत्यम बालियां मैन आफ द मैच रहे।