मोदी मंत्रिमंडल में 28 स्थान खाली, विस्तार की सुगबुगाहट, सांसदों से मिले अमित शाह
अगले साल की शुरुआत में यूपी, उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों और विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए रणनीति बनाने के साथ ही अब केंद्र में मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बीजेपी सांसदों के ग्रुप के साथ बैठक हुई। इसके बाद कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया। बैठक का उद्देश्य सरकार के कामकाज, कोविड की स्थिति और अन्य मामलों को को लेकर फीडबैक लेने की प्रक्रिया का हिस्सा भी था। गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों से पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने मंत्रियों और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ कई बैठक की है। शाह ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और कुछ अन्य राज्यों के सांसदों के साथ शनिवार और रविवार को अपने निवास पर मुलाकात की थी।
बताया जाता है कि करीब 30 सांसद और कुछ मंत्री, उनके निवास पर पहुंचे थे। सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के धीमे पड़ने के बाद राजनीतिक गतिविधियां और बैठकों का दौर फिर से शुरू हो गया है। इस बार इन बैठकों का फोकस कोरोना महामारी के दौरान, सांसदों के संसदीय क्षेत्र की स्थिति, कोविड से निपटने और उनके ‘प्रदर्शन’ और लोगों की शिकायतों पर था।
इसके साथ ही पिछले सप्ताह से कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चाओं का दौर तेज है। मोदी मंत्रिमंडल में अभी 28 स्थान खाली है। एक स्थान लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान के निधन से खाली हुआ है। जो खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का काम संभाल रहे थे। इस समय सरकार में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा 21 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 23 राज्य मंत्री हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।