20वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में आज से, उत्तराखंड के 23 खिलाड़ी लेंगे भाग

आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 20वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता आज 25 जून से देहरादून में शुरू हो रही है। ये प्रतियोगिता 30 जून तक चलेगी। इसमें उत्तराखंड के तेईस खिलाड़ी भाग लेंगे। आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष शिव पैन्यूली ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों को प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि देहरादून स्थित साउथ एशिया के सबसे बड़े और सुसज्जित हिमादरी आइस स्केटिंग रिंक में आयोजित होने वाले 20वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में महिला व पुरुषों के विभिन्न वर्गों में भाग लेने के लिए आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से 14 पुरुष खिलाड़ी और 9 महिला खिलाड़ियों का चयन कर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आइस स्केटिंग की स्पर्धाओं में फिगर स्केटिंग और स्पीड स्केटिंग की विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में देश भर से लगभग पाँच सौ से अधिक खिलाड़ियों के बीच उत्तराखंड के खिलाड़ी अपना हुनर दिखलाएंगे। आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया स्केटिंग को देश में पूर्ण रूप से विकसित करने के प्रयासों के तहत और खिलाड़ियों के स्तर को ऊँचा करने के लिए प्रतियोगिता से पहले फिगर स्केटिंग के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक याकूब कुबे से देश के विभिन्न हिस्सों से आए खिलाड़ियों को स्केटिंग की बारीकियों से रूबरू कराया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

फिगर स्केटिंग में क्रमशः अपेक्षा गुंजियाल, यशस्वी सिंह, तनिष्का सिंह, अमिताभ सिंह, अपूर्वा सिंह, साईया नेगी, आयुष जगुडी, नैवेद्या नेगी, आदर्श सिंह रावत, मौलिक अग्रवाल, मानवी ढोंडियाल, अजिष्ट सिंह रावत शामिल होंगे। वहीं स्पीड स्केटिंग में गर्वित चावला, ओजश तेनजिंग धर्मसत्तू, आर्यन सिंह सिकरवार, आयुष रमेश कंसवाल, अस्तित्व डोभाल, विमंशा नेगी, अग्रिमा भट्ट, धैर्य, निशिता भाटिया, वान्या नेगी और अनमोल सजवान भाग लेंगे । उत्तराखंड टीम कोच के रूप में श्री सुखबीर सिंह रावत और टीम मैनेजर के रूप में श्री यशवंत सिंह व ऑफिशियल के तौर पर श्री नागेंद्र सिंह को शामिल किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित कर आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष शिव पैन्यूली ने आइस रिंक देहरादून को खोलने की अपनी वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित खेल मंत्री रेखा आर्य और विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण अमित सिन्हा का विशेष धन्यवाद प्रेषित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने वर्ष 2025 के राष्ट्रीय आइस स्केटिंग खेलों को उत्तराखंड के देहरादून में अवस्थित हिमाद्री आइस स्केटिंग रिंग में आयोजित करने के लिए खासतौर पर आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और इंडियन ओलंपिक संघ के सदस्य तथा एशियन आइस स्केटिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमिताभ शर्मा के देश में आइस स्केटिंग को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के संकल्प और प्रयासों की प्रशंसा कर धन्यवाद भी प्रेषित किया और बीसवीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता के सफल आयोजन की कामना की। उत्तराखंड के खेल प्रेमियो से अपील की कि वे आइस स्केटिंग के रोमांच को आत्मसात करने हिमाद्री आइस रिकं जरूर पहुंचे। इस मौके पर आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सदस्यों सहित स्केटिंग खेल प्रेमी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।