Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 22, 2024

दिल्ली में टूटा बारिश का 20 साल का रिकॉर्ड, आज उत्तराखंड सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश, दून हुआ कूल

1 min read

देशभर में मानसून की बारिश अब कहर बरसाने लगी है। पर्वतीय राज्यों में भूस्खलन से सड़कें बंद हो रही हैं। वहीं, मैदानी इलाकों में जलभराव के सड़कें तालाब बन रही हैं। पहाड़ों से मैदानों तक, बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक आफत के बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट है। हालांकि 10 जुलाई से बारिश की तीव्रता कम होने के आसार है। वहीं, देहरादून में भारी बारिश के चलते तापमान गिर गया है। सुबह और शाम के समय ठंडक महसूस होने लगी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दिल्ली में भारी बारिश, टूटा रिकॉर्ड
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में बीते दिन भारी बारिश हुई। रविवार के लिए भी उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर वालों को अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। रविवार को भी भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में शनिवार को हुई मानसून के मौसम की पहली भारी बारिश ने 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में जलभराव, पेड़ उखड़ने, वाहनों के खराब होने और यातायात जाम की समस्या उत्पन्न हुई। वहीं, करोलबाग में दीवार गिरने से उसमें दबकर एक महिला की मौत की भी खबर है।  (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आज के लिए भी येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली में आज रविवार 9 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में आज भी बिजली कड़कने के साथ मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद है। साथ ही अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है। शनिवार को दिल्ली में जमकर बादल बरसने सुबह से शुरू हुए और ये सिलसिला देर रात तक चला। इसकी वजह से सीपी, प्रगति मैदान सहित सभी जगह पानी भर गया। सड़क में तालाब बन गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दिल्ली में दर्ज की गई इतनी बारिश
मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 126.1 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की। उन्होंने बताया कि बारिश का यह आंकड़ा 10 जुलाई 2003 के बाद सर्वाधिक है और तब 24 घंटों के दौरान 133.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आफत बनी बारिश
दिल्ली में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण उफनाए नालों और जलमग्न सड़कों के कारण वाहन चालकों को भारी यातायात जाम का सामना करना पड़ा। जलभराव होने के चलते मिंटो ब्रिज को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसे में आज की बारिश भी लोगों के लिए कल की तरह परेशानी का सबब बन सकती है। शनिवार सुबह से बारिश जारी रहने के कारण मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस में कई दुकानों में पानी भर गया, जबकि कई अन्य बाजारों में जलभराव के कारण व्यापारियों और लोगों को समस्या हुई। जलभराव और बारिश के कारण बाजारों में ग्राहक भी कम ही नजर आये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

जी20 बैठक से पहले खुली सड़कों की पोल
राष्ट्रीय राजधानी में सितंबर में होने वाली जी20 बैठकों से पहले बारिश से उत्पन्न हालात ने विभिन्न नगर निकायों की तैयारियों की पोल खोल दी है। जलजमाव के कारण वाहन चालकों को सड़कों, फ्लाईओवर जबकि पैदल यात्रियों को फुटपाथ पर चलने में कठिनाई हुई. यह मानसून के मौसम की पहली भारी बारिश थी. शनिवार को भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

13 जुलाई के बाद मौसम ठीक होने के आसार
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के भी कई जगहों पर भारी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले पांच दिनों तक ऐसे ही बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा चेतावनी जारी कि है, जिसमें कहा है कि पश्चिमी यूपी में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ वर्षा और बौछारें पड़ने की संभावना है। कर्नाटक में 13 जुलाई तक हल्की और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इन राज्यों में आज बारिश का अनुमान
पंजाब, हरियाणा और गुजरात में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। राजस्थान, उत्तराखंड, कोंकण-मालाबार तट, केरल, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में तेज बारिश के साथ आंधी तूफान आने की संभावना है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गंगा-पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बिहार, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार में छिटपुट बारिश का अनुमान है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड में देहरादून सहित राज्य के अधिकांश जिलों में शनिवार की सुबह से लगातार बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह रविवार की सुबह कुछ धीमा पड़ा। देहरादून सहित कई जिलों में सुबह के समय धूप भी निकल गई। उत्तराखंड में आज नौ जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इस दौरान अधिकांश जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश गर्जन के साथ होगी। आकाशीय बिजली चमकेगी। पर्वतीय जिलों में भूस्खलन का खतरा बना रहेगा। वहीं, नदी नालों के जल प्रवाह में बढ़ोत्तरी के चलते लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देहरादून में बारिश और तापमान
देहरादून में आज नौ जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक हर दिन बारिश की संभावना है। लगातार बारिश के चलते दून का मौसम कूल हो गया है। सुबह के समय मौसम ठंडा और सुहावना बना रहा। रविवार की सुबह नौ बजे देहरादून का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 25 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना है। 10 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक देहरादून का अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री और न्यूनतम 23 से 24 डिग्री रहने की संभावना है। 16 जुलाई को अधिकतम तापमान और गिरकर 26 डिग्री हो सकता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *