63वीं नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 20 एथलीट और चार ऑफिशियल करेंगे प्रतिभाग
हरियाणा के पंचकूला में 27 से 30 जून तक आयोजित होने वाली 63वीं नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 20 एथलीट व 4 ऑफिशियल प्रतिभाग करेंगे। उत्तराखंड की सीनियर टीम और ऑफिशल्स के चयन के लिए आज उत्तराखंड एथलेटिकस संघ की सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग देहरादून में आयोजित की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विजेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पुरुष वर्ग में 16 तथा महिला वर्ग में चार एथलीट के नाम पर प्रतियोगिता के लिए मुहर लगाई गई। इसके अतिरिक्त संघ के सचिव केजेएस कलसी को टीम मैनेजर, नीरज शर्मा, लोकेश कुमार व हेमराज सिंह को टीम कोच नामित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष संदीप शर्मा, सचिव केजेएस कलसी, उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ की सिलेक्शन कमेटी के के सदस्य प्रीतम बिंद, ललित नारायण सिंह, संदीप सिंह, मुख्य कोच सीनियर अनूप बिष्ट, मुख्य कोच जूनियर लोकेश कुमार, फेडरेशन के ऑब्जर्वर गुरकरण सिंह उपस्थित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीनियर एथलीट्स की सूची (महिला वर्ग)
अंकिता – 5000 मी व 10000 मी, सोनिया 10000 मी, पायल व शालिनी नेगी – 20 किलोमीटर रेस वॉक।
पुरुष वर्ग
प्रखर शर्मा – 400 मी, शिवकुमार – हैमर थ्रो, अभिषेक सिंह – जैवलिन थ्रो, आदित्य राज सिंह – 100 मी, हर्षदीप सिंह व अनु कुमार – 800 मी, सिद्धार्थ फोर, प्रियांशु व राम सिंह 1500 मी, राकेश मंडल – 5000 मी, राजीव नंबूरी व दीपक भट्ट – 5000 मी व 10000 मी, सुनील कुमार व सचिन सिंह बोहरा – 20 किलोमीटर रेस वॉक, अनिकेत काला व आधिश घिल्डियाल – शॉट पुट।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।