उत्तराखंड पुलिस में 19 उप निरीक्षकों को मिली प्रोन्नति, देखें सूची
उत्तराखंड पुलिस में 19 उप निरीक्षकों को प्रोन्नति मिल गई है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि उप निरीक्षकों को निरीक्षक के पदों पर प्रोन्नति प्रदान की गई है।

नागरिक पुलिस
1-अशोक कुमार – पिथौरागढ़
2-सदानन्द – हरिद्वार
3-त्रिलोचन जोशी – नैनीताल
4-संजीव कुमार – नैनीताल
5-हरीश राम – पिथौरागढ़
6-वृजमोहन सिंह राना – चमोली
7-इन्द्रजीत – बागेश्वर
8-राकेश कुमार – हरिद्वार
9-राकेश चन्द्र भट्ट – देहरादून
10-उमराव सिंह – चम्पावत
अभिसूचना
1-सचिन चौहान उपनिरीक्षक – एसपी(आर) देहरादून
सशस्त्र पुलिस/यातायात/ प्लाटून कमाण्डर
1-लित मोहन देवड़ी – 31वीं वाहिनी पीएसी
2-आरती भट्ट – 31वीं वाहिनी पीएसी
3-अनुपमा राणा – अभिसूचना मुख्यालय
4-निर्मला राणा – 40 वीं वाहिनी पीएसी
5-कविन्द्र सजवाण – एसडीआरएफ वाहिनी
6-मधु रावत – 40 वीं वाहिनी पीएसी
7-महिपाल सिंह – आईआरबी द्वितीय
8-कर्ण सिंह – एसडीआरएफ वाहिनी
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।