150 घंटे का कवि सम्मेलन, 600 से ज्यादा कवि करेंगे ऑनलाइन प्रतिभाग, चमोली की छात्रा गीता मैंदुली भी देंगी प्रस्तुति
साहित्यिक संस्था रुद्रपुर बुलंदी जज्बात ए कलम की ओर से 11 जुलाई से मैराथन कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। ये कवि सम्मेलन 16 जुलाई तक चलेगा और करीब 150 घंटे तक इसकी अवधि तय की गई है।

बुलंदी जज़्बात ए कलम संस्था द्वारा उत्तराखंड के बाजपुर से संचालित की जा रही है। इसके संस्थापक बादल बाजपुरी हैं। इसकी चमोली जिले से गीता मैंदुली को प्रभारी बनाया गया है। गीता मैंदुली लोकसाक्ष्य वेब न्यूज पोर्टल के लिए भी कविताएं लिखती हैं। संस्था के संस्थापक बादल बाजपुरी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा की ओर से गीता मैंदुली को कवि सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए निमन्त्रण पत्र भेजा गया है।
11 जुलाई से 16 जुलाई तक लगातार चलने वाले इस कवि सम्मेलन में कनाडा, जर्मनी, दुबई, सऊदी, यूएसए, बेल्जियम, केलिफोर्निया, के साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों से कवि शामिल होंगे। कोरोनाकाल में युवा साहित्यकारों को वर्चुअल माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने के कई मौके मिल रहे हैं। इस कवि सम्मेलन में 600 से अधिक कवि अपनी प्रस्तुति देंगे। इस तरह के कवि सम्मेलन अन्य शहरों में भी आयोजित किए जा रहे हैं। चंडीगढ़ में द पोएट्री वर्ल्ड की ओर से 132 घंटे का ऑनलाइन मुशायरा लाइव टेलीकास्ट किया। सहारनपुर की संस्था संस्था सिफर फाउंडेशन ने भी 170 घंटे का नानस्टाप कवि सम्मेलन आयोजित करने दावा किया। मेरठ सहित कई शहरों में भी ऐसे कवि सम्मेलन आयोजित किए गए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।