स्कूल में क्लास के दौरान 15 साल के छात्र ने कर दी फायरिंग, तीन की मौत, आठ घायल
स्कूल में जिस समय क्लास चल रही थी, इसी बीच एक 15 साल के छात्र ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस गोलीकांड में तीन किशोर की मौत हो गई। एक शिक्षक सहित आठ लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि मृतकों में एक 16 वर्षीय किशोर, एक 14 वर्षीया और एक 17 वर्षीया किशोरी शामिल हैं। घायलों में से छह की हालत स्थिर है और दो की सर्जरी की जा रही है। हमले को लेकर कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना में शामिल आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उसके पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक हैंडगन (semi-automatic handgun) को जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के दौरान उसने कोई विरोध नहीं जताया। उसने एक वकील की मांग की है. घटना के संबंध में उसने कोई बयान नहीं दिया है।
वहीं इस संबंध में अंडरशेरिफ माइकल मैककेबे ने कहा कि यह बहुत दुखद स्थिति है। माता-पिता परेशान हैं। आरोपी ने पांच मिनट में 15-20 राउंड फायरिंग की। आरोपी आज क्लास में था और अकेले हमले को अंजाम दिया। मैककेबे ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पीड़ितो को निशाना बनाकर उसने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था या बेतरतीब ढंग से ऐसे ही गोलियां चला दी थीं। आरोपी छात्र अभी बात नहीं कर रहा है। पुलिस स्कूल में घटनास्थल की तलाशी ले रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।