पपीते से लदा ट्रक सड़क पर पलटा, ट्रक में सो रहे 15 मजदूरों की मौत, तीन घायल
महाराष्ट्र के जलगांव जिले से एक दुख भरी खबर आई है। यहां सड़क हादसे में 15 लोगों के मौत की खबर है। देर रात को पपीते से लदा एक ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक में सवार 15 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, तीन घायल बताए गए हैं। जलगांव जिले के यावल तहसील में किनगाव के पास सड़क दुर्घटना हुई है।
बताया जा रहा है कि देर रात एक ट्रक पपीते लेकर जा रहा था, जो अचानक पलट गया। हादसे के वक्त पपीतों के ऊपर सो रहे मजदूर इसी ट्रक के नीचे दब गए। घायलों का इलाज चल रहा है। जलगांव पुलिस के मुताबिक ट्रक रावेर जा रहा था। सभी मजदूर रावेर के रहने वाले थे।
इससे पहले रविवार को आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में एक मिनी बस ट्रक से टकरा गई थी। उस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी और बस चार बच्चे घायल हो गए थे। इस बस में 18 तीर्थ यात्री सवार थे और चित्तूर के मदनपल्ले से राजस्थान के अजमेर जा रहे थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
बहुत दुखद घटना.ओम् शान्ति