गुजरात में बेमौसमी बारिश से 14 लोगों की मौत, महाराष्ट्र में ओलावृष्टि से फसल तबाह, उत्तराखंड में येलो अलर्ट
एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली और उत्तराखंड के पहाड़ से लेकर मैदानी राज्यों में बारिश की संभावना है। वहीं, गुजरात में कल यानि रविवार की हुई बेमौसमी मूसलाधार बारिश से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भारी बारिश की चपेट में आए 14 लोगों की जान चली गई। सरकारी विभाग के मुताबिक इन सभी 14 लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। इसके साथ ही मौत का आकंड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई गई है। भारी बारिश की चपेट में आकर 40 मवेशियों की भी मौत हुई है। भारी बारिश का सबसे ज़्यादा असर गुजरात के अमरेली, सुरेन्द्रनगर, मेहसाणा, बोटाड, पंचमहल, खेड़ा, सबरकांठा, सूरत और अहमदाबाद ज़िलों में पड़ा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन ज़िलों में भारी बारिश के साथ 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं भी चली हैं। वहीं मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात के इलाक़ों में मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है। 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महाराष्ट्र के नासिक में फसलों को नुकसान
महाराष्ट्र के नासिक ज़िले में बेमौसम बारिश के साथ कई इलाकों में ओले भी गिरे। इससे किसानों को फसलों का भारी नुक़सान हुआ है। नासिक के निफाड, लासलगांव, मनमाड और चंदवाड इलाक़ों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ बारिश हुई। इससे किसानों को अंगूर और प्याज़ की खेती में भारी नुक़सान की आशंका है। इस बीच नासिक के गंगापुर बांध से जायकवाड़ी में पानी छोड़े जाने से गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इस वजह से नदी के किनारे पर्यटकों के वाहन पानी में फंस गए। दूसरी तरफ बेमौसम बारिश के चलते शहर के कई इलाक़ों में बाढ़ का ख़तरा पैदा हो गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड में आज सोमवार 27 नवंबर को प्रदेशभर में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। सुबह से ही देहरादून सहित अधिकांश जिलों में बादलों का डेरा है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है। ऐसे में 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
28 नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 29 अक्टूबर से लेकर एक दिसंबर तक राज्यभर में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, 28 और 29 नवंबर को उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
सोमवार 27 नवंबर की सुबह करीब साढ़े नौ बजे देहरादून का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 21 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री रहने की संभावना है। 28 नवंबर से लेकर चार दिसंबर तक देहरादून में अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से गिरते हुए 12 डिग्री तक पहुंच जाएगा। इस दौरान तीन दिसंबर को छोड़कर बाकी दिन देहरादून में बादल रहेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।