साधारण नागरिकों के भेष में पहुंचे हरिद्वार पहुंचे 14 कांवड़ यात्री, पुलिस ने पकड़ा, 14 दिन के क्वारंटीन में भेजा
उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा है। इसे लेकर पुलिस, शासन और प्रशासन ने पहले की सख्ती की चेतावनी दे रखी है। कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए ट्रेन से उत्तराखंड आने वालों को कोरोना के दो टीके लगाने के बावजूद 72 घंटे पहले की आरपीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट भी जरूरी कर दी गई है। ट्रेन से भी कांवड़ यात्री न पहुंचे इसके लिए भी चेकिंग अभियान तेज किया गया है। इन सबके बावजूद कांवड़ यात्री हरिद्वार आम नागरिकों की भांति पहुंच रहे हैं। ऐसे ही 14 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। सभी को 14 दिन के क्वारंटीन के लिए क्वारंटीन सेंटर में रखा जा रहा है।
साथ ही इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही इनका मेडिकल कर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है। कांवड़ यात्रियों के साथ-साथ टी शर्ट बेचने वाले दुकानदारों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें, पुलिस ने इनकी पहचान टी शर्ट से की थी।
पुलिस ने प्रतिबंध के बावजूद आम यात्री बनकर हरिद्वार आने वाले कांवड़ यात्री बृजमोहन यादव, सूरज कुमार, अंशुल सिंह, अमन, विकास पांडे, भानु सिंह, प्रमोद साहू, ओमवीर, धर्मेश, प्रदीप कुमार, सुशील, शैलेश कुमार, अरविंद कुमार, अंकुर शर्मा निवासी ग्राम कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन सभी को प्रेमनगर आश्रम में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है।
दूसरी तरफ कांवड़ से जुड़ी अन्य सामग्री बेचने पर दुकानदार राहुल सैनी निवासी निपनिया थाना शहजाद नगर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश और तोता राम सैनी सैनी निवासी हरिपुर कलां रायवाला देहरादून के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।