हिमालयन अस्पताल के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 133 रोगी हुए लाभान्वित

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट ने ऋषिकेश में स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। शिविर में करीब 133 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ निशुल्क जांच भी की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जौलीग्रांट के सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र गढ़ी श्यामपुर में स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान का आयोजन किया। इस दौरान विशेषज्ञों ने महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को स्वास्थ्य और पोषण के विषय में जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बाल रोग से डॉ. ज्योति वालिया, स्त्री रोग विभाग से डॉ. तान्या मल्होत्रा, जनरल मेडिसिन से डॉ. शिवम सेठी, मनोरोग से डॉ. सिमरन कौर, नेत्र रोग से ऋतुर्पणा मोहपात्रा, त्वचा रोग से डॉ. वृंदा अग्रवाल, नाक, कान, गला से डॉ. कीर्ति शर्मा, हड्डी रोग से डॉ. माधव, कम्युनिटी मेडिसिन से डॉ. अभय श्रीवास्तव, डॉ. अभिनव सेमवाल, डॉ. मितिशा रूस्तगी ने स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे करीब 133 से ज्यादा रोगियों की जांच कर स्वास्थ्य परार्मश दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. जयंती सेमवाल ने बताया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में आए रोगियों का पंजीकरण, परामर्श सहित शुगर, बीपी, हिमाग्लोबिन सहित विभिन्न जांचों सहित निशुल्क दवा भी वितरित की गयी। स्वास्थ्य शिविर में आये परिवारों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिससे एक मजबूत और स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान मिल सके। स्वास्थ्य शिविर के संचालन में प्रदीप, रीना, कमल, श्रुति व शिवम ने अपना सहयोग दिया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।