ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के 131 नए मामले आए सामने, पीएम ने की सख्त नियमों की घोषणा, लागू होगा प्लान बी
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरों को लेकर पूरा विश्व सतर्क है। अब ब्रिटेन में एक दिन में 131 मामले सामने आए तो पीएम को सख्त नियम लागू करने की घोषणा करनी पड़ी।
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 से निपटने के लिए देश में तथाकथित ”प्लान-बी” शीतकालीन रणनीति लागू करने का फैसला लिया जो इस शुक्रवार से प्रभावी होगा। इसके तहत जहां तक संभव हो लोगों को ”वर्क फ्रॉम होम” (घर से काम) करने पर जोर रहेगा। साथ ही अधिकतर स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश के लिए टीकाकरण प्रमाणपत्र दिखाना होगा।
वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के अत्यधिक संक्रामक होने का जिक्र करते हुए जॉनसन ने संवाददाताओं से कहा कि नए वेरिएंट के मामलों की संख्या दो या तीन दिन में दोगुना की दर से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अब हमारे सामने ओमिक्रॉन है। वायरस का ऐसा वेरिएंट है जो अब तक सामने आए अन्य स्वरूप के मुकाबले बेहद तेजी से फैलता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-बचाव संबंधी सख्त नियम शुक्रवार से प्रभावी होंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।