होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने छापा मारकर छह युवतियों सहित 13 को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड में उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पुलिस ने नैनी व्यू होटल में छापा मारकर देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान छह युवतियों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
शनिवार शाम को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि आदर्श कालोनी चौकी क्षेत्र स्थित होटल नैनी व्यू में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना पर सीओ सिटी अमित कुमार, एसओजी प्रभारी कमलेश भटट, एसएसआई प्रवीण कुमार, आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल पुरुष और महिला पुलिस कर्मियों के साथ होटल नैनी व्यू में पहुंच गए।
जहां होटल के कमरों मे पुलिस ने छह युवतियां समेत 13 लोगों को पकड़ा। साथ ही होटल के कमरों से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। बाद में पुलिस सभी को पकड़कर कोतवाली ले गई। मामला देह व्यापार से जुड़ा मिलने पर आरिपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।