जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में हो सकती है उत्तराखंड में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

उत्तराखंड में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के संचालन को लेकर सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। यदि सब कुछ ठीकठाक रहा तो जून माह के अंतिम सप्ताह या जुलाई माह के पहले सप्ताह में बोर्ड परीक्षाओं का संचालन किया जाएगा। इस संबंध में आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा विभाग के सचिव और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बोर्ड परीक्षा के संचालन पर विस्तार से चर्चा की गई।
अरविंद पांडे ने सोशल मीडिया में भी पोस्ट डालकर बैठक की जानकारी दी। इसमें बताया गया है कि उक्त बैठक के दौरान 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं तथा विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा के दृष्टिगत, केंद्र द्वारा राज्यों को दिए गए दोनों विकल्पों पर विस्तृत चर्चा की। प्रत्येक विद्यार्थी और शिक्षक की सुरक्षा और भविष्य को देखते हुए, प्रदेश सरकार स्वास्थ्य एवं संबंधित विभागों से विचार-विमर्श एवं परामर्श कर शीघ्र ही बोर्ड परीक्षाओं के संचालन का निर्णय लेगी।
बैठक में चर्चा की गई कि यदि सबकुछ ठीक रहा तो राज्य में 12वीं की परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह अथवा जुलाई के प्रथम वीक से शुरू की जा सकती हैं। राज्य में वर्तमान में 1385 परीक्षा केंद्र है, जिन्हें बढ़ाकर 1500 किया जा सकता है। वहीं क्यूआर सीट पर भी इस बार 12वीं का एग्जाम करवाया जा सकता है।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि शिक्षकों के व्यक्ति नेशन को लेकर वे मुख्यमंत्री से भी बातचीत करेंगे। हालांकि यह अभी महज चर्चा ही रही, लेकिन कोरोना के मामले यदि कम होते हैं तो जून प्रथम सप्ताह में परीक्षा की तारीख भी तय कर दी जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।