इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा और भगदड़ में 127 लोगों की मौत
इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची हिंसा और भगदड़ में 127 लोगों की मौत हो गई और 180 लोग घायल हो गए। इंडोनेशियाई पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पूर्वी जावा के पुलिस प्रमुख निको अफिंटा ने संवाददाताओं से कहा कि अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुराबाया के बीच मैच समाप्त होने के बाद, हारने वाली टीम के समर्थकों ने ग्राउंड पर हमला कर दिया। इस पर पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी जिससे भगदड़ मच गई। हादसे में दम घुटने के मामले सामने आए. समाचार एजेंसी रायटर ने यह खबर दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)स्थानीय समाचार चैनलों के वीडियो फुटेज में लोग मलंग के स्टेडियम में दौड़ते हुए और शवों को ले जाते हुए दिखाए गए हैं। इंडोनेशियाई शीर्ष लीग बीआरआई लीग एक ने इस मैच के बाद एक सप्ताह के लिए खेलों पर रोक लगा दी है। इस मैच में पर्सेबाया ने 3-2 से जीत हासिल की थी। इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ (PSSI) ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। इंडोनेशिया में मैचों में इस तरह के विवाद और झगड़े पूर्व में भी हुए है. फुटबाल क्लबों के बीच भारी प्रतिद्वंद्विता के माहौल में कभी-कभी उनके समर्थकों के बीच हिंसा होती रहती है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




